________________
३३४
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
भानमल जैन सुपुत्र उम्मेदमल जैन, सोमवारा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मूल निवासी नरायल के हैं।
मानकचन्द जैन सुपुत्र रखवलाल जैन, विरामपुरा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और किराना का व्यवसाय करते हैं। मूल निवासी रनायल (शाजापुर) के हैं ।
माँगीलाल जैन सुपुत्र हीरालाल जैन, बागमल जैन की वाखल इतवारा भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित है और मसाले की दुकान करते हैं। मूल निवासी शुजालपुर के हैं। मॉगीलाल जैन सुपुत्र सेजमल जैन, वागमल की वाखल भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में यह सज्जन एवं इनकी धर्मपत्नी केवल दो ही सदस्य हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी जावर के हैं ।
मॉगीलाल जैन सुपुत्र छोगमल जैन, अशोक जैन भवन मंगलवारा रोड भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है। मूल निवासी निशाना (निकट आकोदियामण्डी) के हैं ।
माँगीलाल जैन सुपुत्र मिश्रीलाल जैन, गूजरपुरा गली नं. ३ भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्विस करते हैं। मूल निवासी सीहोर के हैं ।
माँगीलाल जैन सुपुत्र हजारीलाल जैन, पीरगेट भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सर्विस करते हैं। मूल निवासी आष्टा (सीहोर) के हैं ।
मिट्ठ लाल जैन सुपुत्र छगनलाल जैन, चिन्तामन का चौराहा भोपाल (भोपाल) इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं।