________________
३४२
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
हस्तीमल जैन सुपुत्र मगनलाल जैन, ललवानो गली भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा साधारण और व्यापार किराने का है। मूल निवासी भोपाल के है ।
हीरालाल जैन सुपुत्र मुन्नालाल जैन, जुमेराती गुड़ बाजार भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा प्रथम से लेकर सातवीं कक्षा तक है । व्यवसाय गुड़ का है। मूल निवासी खरदौन के हैं। हेमराज जैन सुपुत्र गनपतलाल जैन, बागमल की बाखल, इतवारा रोड भोपाल (भोपाल ) इस परिवार में आप स्वयं ही हैं। मूल निवासी दीवड़िया के है ।
हेमराज जैन सुपुत्र छोगमल जैन, इतवारा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है। शिक्षा साधारण और पेशा सर्विस का है। मूल निवासी अकोदियामण्डी के हैं ।
हेमराज जैन सुपुत्र ताराचन्द जैन, मंगलवारा भोपाल (भोपाल )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा प्रथम से लेकर सातवीं कक्षा तक और पेशा सर्विस का है । मूल निवासी वरनावद (राजगढ ) के हैं।
गजेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र श्रीनिवास जैन, तोपखाना रतलाम (रतलाम)
जिला-रतलाम नगर-रतलाम
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। तीन लड़के अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा चूड़ियों का व्यवसाय करते हैं ! मूल निवासी फिरोजाबाद के हैं ।
जगदीशचन्द्र जैन सुपुत्र बाबूलाल जैन, चाँदनी चौक रतलाम (रतलाम)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्रारम्भिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख इन्टर तक शिक्षा प्राप्त हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी मुहम्मदाबाद (आगरा ) के हैं।