________________
३३२
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी वाबूलाल जैन सुपुत्र किशनलाल जैन, वागमलजी की वाखल भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं तथा सर्विस करते
हैं। मूल निवासी शुजालपुर के हैं। वाबूलाल जैन सुपुत्र गुलराज जैन, गुलराज वाबूलालजी का मकान भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़की अविवाहित हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और किराने का व्यवसाय करते
हैं। मूल निवासी वेरछा के हैं। वाबूलाल जैन सुपुत्र त्रिलोकचन्द जैन, इतवारी भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़की वाल्यावस्था में है। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं और
दुकानदारी करते हैं । मूल निवासी निपानीया के हैं। वाबूलाल जैन सुपुत्र राधेलाल जैन, लखेरापुरा भोपाल (भोपाल)..
इस परिवार में यह सन्नन एवं इनकी धर्मपत्नी केवल दो ही सदस्य है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है तथा सर्विस करते है। मूल निवासी
शुजालपुर के हैं। वाबूलाल जैन सुपुत्र ताराचन्द जैन, भोपाल (भोपाल) .
इस परिवार में दो पुरुप वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं तथा सविंस करते हैं।
मूल निवासी खरसोदा के हैं। बाबूलाल जैन सुपुत्र हेमराज जैन, इतवारा कोतवाली रोड भोपाल (भोपाल)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दोबी वर्ग में कुल चार सदस्य है। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख व्यापार करते हैं। मूल निवासी दिवड़िया
के हैं।
वाबूलाल जैन सुपुत्र किशनलाल जैन, चौक जैन मन्दिर रोड भोपाल (भोपाल),
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य है। तीन लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। परिवार प्रमुख मैट्रिक एवं धर्म-विशारद तक शिक्षित हैं। मूल निवासी जामनेर के हैं।