________________
२७०
श्री पद्मावती पुरखाल जैन डायरेक्टरी
गाँव-मियोगाँव करजन (बड़ोदा) तहसीलदार जैन सुपुत्र पन्नालाल जैन , मियोगाँव करजन जूनाबाजार (बडोदा) ।
- इस परिवार में यह सजन अकेले ही हैं और वृद्ध अवस्था में हैं। मूल
निवासी फिरोजाबाद के हैं। नेमीचन्द जैन सुपुत्र छेदालाल जैन, जनता स्टोर मियोगाँव करजन (बड़ोदा)
इस परिवार में सात पुरुप वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य है। पाँच लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख रैस्टोरेण्ट का कार्य करते हैं। मूल
निवासी आगरा के हैं। वासुदेव जैन सुपुत्र बाबूलाल जैन, मियोगाँव करजन जूनाबाजार (बड़ोदा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित है। परिवार प्रमुख कटलेरी विक्रेता हैं । मूल निवासी ख्याली का नगला के हैं।
गाँववाघोड़िया (वड़ोदा) अमोलकचन्द जैन सुपुत्र मुरलीधर जैन, बाघोड़िया (बड़ोदा) .
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं तथा विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और अनाज के व्या
पारी हैं। मूल निवासी ख्याली का नगला के हैं। जैनेन्द्रकिशोर जैन सुपुत्र जयकुमार जैन, श्याम सदन बाघोड़िया (षड़ोदा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा पाँच श्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है। एक लड़का तथा दो लड़की शिशु अवस्था में हैं। परिवार प्रमुख साषा
रण शिक्षित हैं और साइकिल की दुकान करते है । मूल निवासी एटा के हैं। धन्यकुमार जैन सुपुत्र भाजनलाल जैन, ठि० दीपक रेस्टोरेण्ट वाघोड़िया (बड़ोदा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा
प्राप्त कर रहे हैं। मूल निवासी जलेसर (एटा) के हैं। बाबूलाल जैन सुपुत्र मथुरादास जैन, बस स्टेण्ड के पास बाघोड़िया (बड़ोदा)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं । मूल निवासी मानधाती का नगला (मैनपुरी) के हैं।