________________
जिलान्देहली
नगर-देहली अजितकुमार जैन सुपुत्र उदयचन्द जैन, देहली (देहली)
इस परिवार में चार व्यक्ति है, दो पुरुप वर्ग में तथा दो श्री वर्ग में । एक लड़का हायर सैकेण्ड्री में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। एक लड़की इण्टर में शिक्षा प्राप्त कर रही है। दोनों ही अविवाहित हैं। मूल निवासी चावली (आगरा) के हैं और प्रिण्टिंग प्रेस का कार्य करते हैं। परिवार प्रमुख स्वयं शास्त्री तक शिक्षित हैं। पूरा पता है-४९७३ अहाता, केदारा पहाड़ी धीरज
दिल्ली-६। अटलचन्द जैन सुपुत्र फूलचन्द जैन, गली खजांची वाली, दरीबा कलॉ देहली (देहली)
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा आठ स्त्री वर्ग में। पुत्र पद्मचन्द्र ग्यारहवीं कक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रहा है और विवाहित है। पुत्री कमलाकुमारी नवीं कक्षा में है और अविवाहित है। अन्य छ लड़की छ से बारह तक आयु की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं और सब अविवाहित हैं।
मूल निवासी गढीहरी (आगरा) के हैं। अतरचन्द जैन सुपुत्र कमलकुमार जैन, ५३२२८ डी० गांधीनगर देहली-३१ (देहली)
इस परिवार में छ व्यक्ति है, दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । साला प्रद्युम्नकुमार दसवीं कक्षा में है, उन्न १६ वर्षे अविवाहित है। परिवार प्रमुख स्वयं वी० काम हैं और पत्नी शशिप्रभा मिडिल हैं। एक लड़की ढाई
वर्ष, और दो विधवाये है। मूल निवासी स्थानीय हैं। अतिवीर जैन सुपुत्र विमलदास जैन, २९२ ए, जैन मन्दिर गली रामनगर देहली (देहली)
इस परिवार में सात व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है। पुत्र सन्मतिकुमार एम०एस० सी० के छात्र हैं और अन्य छठी से आठवीं कक्षा तक में हैं। परिवार प्रमुख स्वयं बी०एस०सी० इन्जीनियर हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी
चावली (आगरा) के हैं। अनूपचन्द जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, रेलवे कार्टर नं०८ नई देहली (देहली)
इस परिवार में चार व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में। परिवार प्रमुख स्वयं इण्टर पास हैं और सरकारी सर्विस में हैं। एक लड़का तथा एक लड़की छ और एक वर्ष को हैं। मूल निवासी कुरिगवॉ अहारन (आगरा) के हैं।