________________
२७७
.
श्रो पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी हैं और पेशा व्यवसाय का है। दुकान चूड़ी की है। मूल निवासी जरानी कलां के हैं। सार्वजनिक कार्यों में अभिरुचि रखते है। व्यावसायिक पता
२३० शान्ति जैन चूड़ी स्टोर, धर्मपुरा, दिल्ली-६। इन्द्रसेन जैन सुपुत्र लाला मोतीलाल जैन, ५९ गली खजांची, चांदनी चौक, देहली (देहली)
इस परिवार में स्वयं परिवार प्रमुख ही हैं। प्राइमरी तक की शिक्षा है और
पान का व्यवसाय करते हैं। इन्द्रसेन जैन सुपुत्र सुखनन्दनलाल जैन, २२८५ गली पहाड़वाली, देहली (देहली)
इस परिवार में दो व्यक्ति हैं, एक पुरुष वर्ग में तथा एक श्री वर्ग में । परि• वार प्रमुख प्राइमरी तक शिक्षित हैं और दलाली का व्यवसाय करते हैं।
मूल निवासी स्थानीय है। कटोरीदेवी जैन, २२८५ गली पहाड़वाली धर्मपुरा देहली (देहली)
इस परिवार में दो व्यक्ति स्त्री वर्ग में है। दोनों विधवा हैं। कालीचरण जैन सुपुत्र अमृतलाल जैन, १२५९ गली गुलियान देहली (देहली)
इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग मे । दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। उर्मिलादेवी १७ और रामबाबू १६ आयु के हायर सेकेण्डरी और ११ वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं। परिवार प्रमुख ८वीं कक्षा तक शिक्षित हैं और पेशा हलवाईगिरी का है। मूल निवासी
नारखी (आगरा) के हैं। कालीचरण जैन सुपुत्र मदनगोपाल जैन, ३३१० दिल्ली गेट, देहली (देहली)
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। कुमारी सुशीला और चन्द्रकुमार दोनों बी०ए० हैं, मोहनलाल जैन बी० काम है और सर्विस में हैं। परिवार
प्रमुख डाक-तार विभाग में सर्विस करते है। मूल निवासी स्थानीय ही हैं। किरोड़ीमल जैन सुपुत्र दरबारीलाल जैन, ४२१० आर्यपुरा, सब्जी मण्डी, देहली (देहली)
इस परिवार में तेरह व्यक्ति हैं, आठ पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में पाँच लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। सुपुत्र सुमतप्रकाश जैन विवाहित एम० ए० और पत्नी कान्तादेवी मिडिल पास हैं, अजितप्रकाश २३ वर्ष अविवाहित बी०ए० हैं, श्रीधनकुमार १८ वर्ष इण्टर हैं, पुत्री जैनवती १५ वर्ष अविवाहित आठवीं कक्षा में हैं, कुमारी आशारानी आठवीं में उम्र १२ अन्य सब पाँचवीं कक्षा तक । परिवार प्रमुख आढ़त का व्यापार करते हैं। मूल
निवासी एटा के हैं। खेमचन्द जैन सुपुत्र बंगालीमल जैन, १२५९ गलीगुलियान, देहली (देहली)
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, छ पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। पुत्र सतीशचन्द बी०ए०, रमेश