________________
२९३
घी पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी शीतलप्रसाद जैन सुपुत्र द्वारिकादास जैन, १४१२ जामा मसजिद देहली (देहली).
इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में । दो लड़के तथा तीन लड़को अविवाहित हैं। परिवार में प्राइमरी से मैट्रिक तक शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं मैट्रिक पास हैं और हलवाई की दुकानदारी
है। मूल निवासी जोदरी (एटा) के हैं। श्रीचन्द जैन सुपुत्र पं० कंचनलाल जैन, सतघरा देहली (देहली)
इस परिवार में सोलह व्यक्ति हैं, सात पुरुष वर्गमें तथा नौ स्त्री वर्ग में। तीन लड़के तथा पाँच लड़को अविवाहित हैं। शिक्षा प्राथमिक से कर बी० ए० तक है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और सर्विस करते हैं।
मूल निवासी मरसैना (आगरा) के हैं। श्रीप्रकाश जैन सुपुत्र तहसीलदार जैन, १७२८ चीरा खाना देहली (देहली)
इस परिवार में तीन व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में। एक लड़का अविवाहित है। परिवार प्रमुख मिडिल तक शिक्षित हैं और
साड़ियों का व्यापार करते हैं । मूल निवासी स्थानीय हैं। श्रीलाल जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, २२५३ गली पहाड़वाली देहली (देहली).
इस परिवार में दस व्यक्ति हैं, पाँच पुरुप वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। चार लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा प्रथम से लेकर छठी
तक है । परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं और जनरल मर्चेन्ट हैं। श्रीलाल जैन सुपुत्र कंचनलाल जैन, १७७४ कूचा लवशाह दरीबा कलां देहली (देहली)
इस परिवार में आठ व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है। एफ० ए० तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख नवीं कक्षा तक शिक्षित हैं और विजली सामान के व्यापारी
हैं। मूल निवासी मरसैना (आगरा) के हैं। हरीशचन्द्र जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, देहली (देहली)
इस परिवार में तीन व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में। एक लड़का अविवाहित है। परिवार प्रमुख मिडिल पास हैं और चूड़ी का
व्यापार करते है । मूल निवासी अहारन (आगरा) के हैं। हीरालाल जैन सुपुत्र हुण्डीलाल जैन, २३७३ रघुवरपुरा गांधीनगर देहली (देहली)
इस परिवार में दो व्यक्ति हैं, एक पुरुष वर्ग में तथा एक सी वर्ग में। परिः वार प्रमुख स्वयं इन्टर पास हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवासी एटा
के हैं।