________________
૨૦
तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख प्राइमरी पास हैं और हलवाई का व्यापार करते हैं ।
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
▾
महेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र गजाधरलाल जैन, १७७४ कूचा लट्ठशाह दरीवाकलां देहली (देहली) इस परिवार में इस व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा छत्री वर्ग में । दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। परिवार में प्राइमरी से लेकर नौवीं कक्षा तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं सैट्रिक पास हैं और बिजली के सामान के व्यापारी हैं। मूल निवासी शिकोहाबाद (मैनपुरी) के हैं ।
महेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र लक्ष्मणदास जैन, यूसुफ सराय देहली ( देहली )
इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा साधारण है। परिवार प्रमुख मिडिल पास हैं। पेशा दुकानदारी है और मूल निवासी बरहन (आगरा ) के हैं।
महेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र श्रीनिवास जैन, ३३५ दिल्ली गेट, देहली ( देहली )
:
इस परिवार मे चार व्यक्ति हैं, तीन पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में। दो लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा प्राइमरी तक है। परिवार प्रमुख मिडिल तक पढ़े हैं और सर्विस करते हैं। सार्वजनिक कार्यकर्ता हैं । मूल निवासी हेरमी ( एटा) के हैं ।
महेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, ३३१२ देहली गेट, देहली ( देहली )
इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में ।
लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। पाँचवीं से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं और कपड़े की दुकानदारी का व्यवसाय है। सार्वजनिक कार्यकर्ता हैं। मूल निवासी देवा (मैनपुरी) के हैं।
महेशचन्द्र जैन सुपुत्र पुत्तूलाल जैन, २४९८ नाईबाड़ा चावड़ी बाजार देहली ( देहली ) इस परिवार में चार व्यक्ति है, एक पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में । शिक्षा साधारण है। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं और उत्तर रेलवे में सर्विस करते हैं ।
माणिक्यचन्द्र जैन सुपुत्र बंगालीलाल जैन, दरियागंज देहली ( देहली )
इस परिवार में केवल एक ही व्यक्ति है। वी० एस० सी० तक की शिक्षा है और सरकारी सर्विस मे है। मूल निवासी कोटला ( फिरोजाबाद ) के हैं मुन्नीलाल जैन सुपुत्र बेनीराम जैन, ३७६८ कूचा परमानन्द, फैज बाजार, देहली ( देहली ) इस परिवार में तेरह व्यक्ति हैं, सात पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में। - पाँच लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। परिवार में किंडरगार्डन से