________________
श्रौ पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरौ
२५३
पारसदास जैन सुपुत्र स्व० ला० पट्टूलाल जैन, ४६ सी० न्यू राजेन्द्र नगर, नई देहली (देहली) इस परिवार में चार व्यक्ति हैं, एक पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में। एक लड़की अविवाहित है । परिवार प्रमुख स्वयं इण्टर पास हैं और सरकारी सर्विस में हैं। मूल निवासी जसराना (मैनपुरी) के है।
पारसदाम जैन सुपुत्र द्वारकादास जैन, ३६१६ जगत सिनेमा के पास देहली ( देहली ) इस परिवार में पाँच व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में। तीन लड़के अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं एम० ए० है । पेशा पत्रकारी का है। जैन साहित्य सम्बन्धी अनेक पुस्तकें लिखीं और अनूदित की हैं। मूल निवासी वेरनी (एटा) के हैं ।
पुचूलाल
जैन सुपुत्र बैजनाथ जैन, ३०१६ मसजिद खजूर, धर्मपुरा, देहली ( देहली )
इस परिवार में तेरह व्यक्ति हैं, आठ पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में । पाँच लड़के तथा दो लड़को अविवाहित हैं। पारिवारिक शिक्षा प्राइमरी से लेकर बी० ए० तक की है। परिवार प्रमुख स्वयं साधारण हिन्दी पढ़े हैं और प्लास्टिक वस्तु निर्माण का व्यापार करते हैं। मूल निवासी उड़ेसर (मैनपुरी) के हैं।
प्रकाशचन्द्र
जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, २३६७ छत्ताशाहजी चावड़ी बाजार देहली (देहली) इस परिवार में बारह व्यक्ति है, पाँच पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में । दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा दूसरी से आठवीं कक्षा तक की है। परिवार प्रमुख स्वयं नौवीं कक्षा पास है। आप पेपर मर्चेन्ट है। सार्वजनिक सेवा की अभिरुचि भी रखते हैं। मूल निवासी दिल्ली के हैं । प्रमुदयाल जैन सुपुत्र वासुदेव जैन, धर्मपुरा देहली ( देहली)
इस परिवार में नौ व्यक्ति हैं, चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते है । मूल निवासी सल्लगढी टेहू (आगरा) के हैं।
प्रभापचन्द जैन सुपुत्र अविनाशचन्द जैन, देहली ( देहली)
इस परिवार में छ व्यक्ति हैं, दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में । शिक्षा हिन्दी है। परिवार प्रमुख स्वयं साधारण हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं। मूल निवासी एटा के हैं ।
प्रमोदकुमार जैन सुपुत्र होरीलाल जैन, १५५७ नई सड़क देहली ( देहली )
इस परिवार मे केवल एक ही व्यक्ति हैं। शिक्षा दसवीं कक्षा तक की है और आप अविवाहित हैं। ए०एम० इलेक्ट्रिक में सर्विस करते हैं। मूल निवासी एटा के है।