________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
डाक्टर हैं और दूसरा अशोकचन्द्र एम० काम० फाइनल हैं। परिवार प्रमुख स्वयं अंग्रेजी हिन्दी पढ़े है और तेल, चावल मिल और वरफ कारखाने के संचालक तथा मर्चेन्ट हैं। मूल निवासी खांडा (आगरा) के हैं। रघुवरदयाल जैन सुपुत्र भगवानदास जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तेरह पुरुष वर्ग में तथा दस स्त्री वर्ग में कुल तेईस सदस्य | आठ लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा फुटकर दुकानदारी है। मूल निवासी कोटला (आगरा) के है । राजकुमार जैन सुपुत्र हुण्डीलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं । पाँच लड़के अविवाहित हैं । पुत्र नरेन्द्रकुमार इण्टर है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और परचून का व्यापार करते है । मूल निवासी एत्मादपुर के है ।
२६२
राजनलाल जैन सुपुत्र बिहारीलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। पाँच लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं । पुत्र सुरेशचन्द्र बी० ए० हैं । परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े है और चाट का व्यापार करते हैं। मूल निवासी आलमपुर के हैं ।
राजबहादुर
जैन सुपुत्र सांवलदास जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और व्यापार दुकानदारी है। राजकुमार जैन सुपुत्र वीरबलदास जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में ग्यारह पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल अठारह सदस्य है । आठ लड़के तथा चार लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार (घी मर्चेन्ट ) हैं ।
राजेन्द्रप्रसाद जैन सुपुत्र गजाधरलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है । पाँच लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और व्यापार करते हैं । मूल निवासी खांडा के है ।
राजेन्द्रप्रसाद जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं । शिक्षा हिन्दी और पेशा दुकानदारी है। मूल निवासी स्थानीय हैं।