________________
२६४
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी कक्षा में है । अन्य लड़के विभिन्न कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं
वी०ए० हैं और घी आदि का व्यापार करते हैं। सुनहरीलाल जैन सुपुत्र वासुदेवसहाय जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं। पुत्र रामप्रकाश को-आपरेटिव बैंक के मैनेजर हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और सर्विस करते
हैं । मूल निवासी वसुंधरा के हैं। सुरेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र मंगलसेन जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी) .
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और ज्यापार
किराना का है । मूल निवासी जारखी (आगरा) के हैं। सूरजभान जैन सुपुत्र वंशोधर जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन बी वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा
कपड़े का व्यापार है । मूल निवासी आलमपुर के हैं। श्यामलाल जैन सुपुत्र लछमनदास जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं । शिक्षा हिन्दी और पेशा
सर्विस है । मूल निवासी मिजराऊ (एटा) के हैं। श्यामलाल जैन सुपुत्र वंशीघर जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तेरह पुरुष वर्ग में तथा आठ स्त्री वर्ग में कुल इक्कीस सदस्य हैं। आठ लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार किराना और मिठाई का है। मूल निवासी जारखी (आगरा)
के हैं। श्रीधरलाल जैन सुपुत्र राजाराम जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में एक व्यक्ति हैं । आप विधुर हैं और वी०एस०सी० वैयाकरणी हैं। प्रेस द्वारा छपाई का कारोवार है । मूल निवासी चावली (आगरा)
श्रीलाल जैन सुपुत्र बनारसीलाल जैन, शिकोहावाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन सदस्य पुरुष वर्ग में हैं। एक लड़का अविवाहित है।
शिक्षा हिन्दी और पेशा दुकानदारी है। हरमुखराय जैन सुपुत्र लेखराज जैन, शिकोहावाद (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं।