________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
सेवतीलाल जैन सुपुत्र परमसुखदास जैन, सुनाव (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है । एक लड़का अविवाहित है । पुत्र भवनस्वरूप एम० ए० एल० डी० एल-एल बी० है और प्रिंसपल हैं। परिवार प्रमुख चौथों कक्षा पास हैं और कृषिकार्य का व्यापार करते हैं। निःशुल्क दवाएं भी देते हैं। सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं ।
गॉव-सोनई (मैनपुरी)
रामस्वरूप जैन सुपुत्र सुखनन्दनलाल जैन, सोनई (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । श्रीनिवास जैन सुपुत्र मिश्रीलाल जैन, सोनई (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
हजारीलाल जैन सुपुत्र रेवतीराम जैन, सौनई (मैनपुरी)
२५७
गॉव-सुनाव (मैनपुरी)
इस परिवार में दो सदस्य पुरुष वर्ग में है। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
गॉव-शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग मे कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़की अविवाहित है। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी-अंग्रेजी पढ़े हैं और बुकिंग क्लर्क की सर्विस करते हैं। मूल निवासी फिरोजाबाद के हैं।
आनन्दकुमार जैन सुपुत्र रघुवरदयाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
ओमप्रकाश जैन सुपुत्र रेवतीराम जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य है । शिक्षा हिन्दी और पेशा खोमचा का है। मूल निवासी रिजावली के हैं।
इन्द्रसेन जैन सुपुत्र गजाधरलाल जैन, शिकोहाबाद (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच खी वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा घड़ीसाजी का है । मूल निवासी नाहरपुर के हैं।
३३