________________
श्री पद्मावतौ पुरवाल जैन डायरेक्टरी
सुखदेवदास जैन सुपुत्र घासीराम जैन, पाढम (मैनपुरी)
हीरालाल जैन सुपुत्र कम्पिलादास जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल बारह सद्स्य । चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है । पौत्र इन्द्रचन्द्र विशारद है । परिवार प्रमुख स्वयं चौथी कक्षा तक शिक्षित हैं और कपड़े का व्यापार करते है। सामाजिक और सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं। मूल निवासी पाढम के हैं ।
हुबलाल जैन सुपुत्र बृजवासीलाल जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं । शिक्षा हिन्दी और पेशा कपड़े का व्यापार है ।
२४६
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है । शिक्षा हिन्दी और व्यापार किराने का है।
गॉव-पिलकतर फतह (मैनपुरी)
जयदेव जैन सुपुत्र छदामीलाल जैन, पिळकतर फतह (मैनपुरी)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है । तीन लड़के अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । सोनपाल जैन सुपुत्र लालाराम जैन, पिलकतर फतह (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
गाँव-पेंडल, (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । मूल निवासी देवखड़ा के है ।
गप्पूलाल जैन, पैढत (मैनपुरी)
३२
नेमीचन्द जैन सुपुत्र गेदालाल जैन, पैढत (मैनपुरी)
खुन्नीलाल जैन सुपुत्र लखमीचन्द जैन, पृथ्वीपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है । दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं । शिक्षा हिन्दी और पेशा कृषिकार्य का है ।
गाँव-पृथ्वीपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो बी वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।