________________
२५४
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
गाँव-फाजिलपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
ओमप्रकाश जैन सुपुत्र दिलसुखराय जैन, फाजिलपुर (मैनपुरी)
गाँव-बड़ागाँव (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य है । चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है।
राजकुमार जैन सुपुत्र प्यारेलाल जैन, बड़ागाँव (मैनपुरी)
सुखनन्दनलाल जैन सुपुत्र रघुवरदयाल जैन, बड़ागाँव (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
गाँव-भादक (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल तीन सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार हैं।
गाँव-भारौल (मैनपुरी)
अमोलकचन्द जैन सुपुत्र मुन्नीलाल जैन, भादऊ (मैनपुरी)
ओमप्रकाश जैन सुपुत्र बाबूलाल जैन, भारौल (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और व्यापार दुकानदारी का है।
J
गाँव-रामपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक श्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
ज्योतिप्रसाद जैन सुपुत्र राजाराम जैन, रामपुर (मैनपुरी)
भजनलाल जैन सुपुत्र छेदालाल जैन, रामपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन सदस्य पुरुष वर्ग में हैं। दो वयस्क व्यक्ति अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा कृषिकार्य का है।
विजयस्वरूप जैन सुपुत्र शिवप्रसाद जैन, रामपुर (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। एक लड़का तथा चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार कृषिकार्य का है।