________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
चिन्तामणि जैन सुपुत्र कस्तूरचन्द जैन, पादम (मैनपुरी)
छिंगामल जैन सुपुत्र कल्यानदास जैन, पाढम (मैनपुरी).
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। एक लड़का तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं तक सर्व शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं आठवीं पास है। और नहर के ठेकेदार हैं।
जनेश्वरदास जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में दो सदस्य पुरुष वर्ग में हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार हलवाई का है ।
जयलाल जैन सुपुत्र नन्दकिशोर जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य है । दो लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और गल्ले का व्यापार है ।
टेकचन्द जैन सुपुत्र शिखरचन्द जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग कुछ सदस्य हैं। एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
बाबूराम
२४७
टेकचन्द जैन सुपुत्र शिखरचन्द जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है । चार लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है । मूल निवासी पैढत के है।
नेमीचन्द जैन सुपुत्र कम्पिलादास जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में दस पुरुष वर्ग में तथा नौ स्त्री वर्ग में कुल उन्नीस सदस्य हैं। छ लड़के तथा छ लड़को अविवाहित है । कक्षा एक से लेकर सातवीं तक सब पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं चौथी तक पढ़े हैं और कपड़े तथा वर्तन का व्यापार है।
प्रेमचन्द जैन सुपुत्र छदामीलाल जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य । चार लड़के अविवाहित है। शिक्षा दूसरी कक्षा से लेकर सातवीं तक है। कपड़े का व्यापार है । मूल निवासी स्थानीय ही है ।
'जैन दत्तकपुत्र जौहरीलाल जैन, पाढम (मैनपुरी)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा तीन श्री वर्ग में कुल चार सदस्य है । एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है।
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल वारह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित है । पुत्र भागचन्द एम० ए०