________________
२२८
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
सुरेशचन्द्र जैन सुपुत्र वैनीलाल जैन, मुहल्ला जैन कोड़ा जहानाबाद ( फतेहपुर )
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य हैं। परिवार प्रमुख स्वयं एम० एस-सी० (फाइनल) हैं और अध्यापन का कार्य करते हैं। मूल निवासी स्थानीय हैं।
पूरनचन्द जैन सुपुत्र सेठलाल जैन, फरुखाबाद ( फरुखाबाद )
इस परिवार में केवल एक हो सदस्य है। शिक्षा हिन्दी है और ब्रांच पोस्ट मैं सर्विस करते हैं। मूल निवासी एटा के हैं।
इन्द्रकुमार जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, चौकबाजार बांदा (बांदा)
जिला-फरुखाबाद गाँव-फरुखाबाद
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य | एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और व्यापार दूध मिठाई का है। मूल निवासी बाबरपुर ( एटा) के हैं।
कन्हैयालाल जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, कन्हैया लाल जैनकटरा बांदा (बांदा)
जिला- बाँदा गाँव-गाँवा
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल बारह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े हैं और मिठाई का व्यापार करते हैं। मूल निवासी जौधरी (आगरा) के हैं।
श्रीचन्द जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, छोटा बाजार बांदा (बांदा)
किशनलाल जैन सुपुत्र जीवाराम जैन, लोको किशन दि० भारत भारती बांदा (बांदा) इस परिवार में केवल एक ही व्यक्ति हैं। विधुर हैं। हिन्दी पढ़े हैं। मूल निवासी मुहम्मदाबाद (आगरा ) के हैं।
I
प्रेमचन्द जैन सुपुत्र कन्हैयालाल जैन, चौकबाजार बांदा (बांदा)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा छत्री वर्ग में कुल बारह सदस्य हैं । दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार मिठाई का है।
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार मिठाई का है । मूल निवासी कालपी के हैं।