________________
२२६
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी बाबूलाल जैन सुपुत्र कन्हैयालाल जैन, चौकवाजार वादा (वांदा),
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा सात स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य है। चार लड़के तथा चार लड़की अविवाहित है। लड़के सब पढ रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी पढ़े है और मिठाई का व्यापार करते हैं।
मूल निवासी कालपी के है। शिवप्रसाद जैन सुपुत्र छदामीलाल जैन, मुहल्ला कटरा बांदा (बांदा)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा मनिहारी का
व्यापार है। लालाराम जैन सुपुत्र बनारसीदास जैन, मुहल्ला ठठरालो छोटा बाजार वांदा (बांदा)
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं। पॉच लड़के अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी और पेशा मिठाई का
व्यापार करते हैं। श्रीलाल जैन सुपुत्र चम्पाराम जैन, मुहल्ला कटरा वांदा (बांदा) ।
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य हैं। पॉच लड़के वथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और व्यापार
मिठाई का है । मूल निवासी वल्टीगढ (मैनपुरी) के है। सेतीलाल जैन सुपुत्र वंशीधर जैन, प्रकाश टाकीज गुसाईगंज बांदा (बांदा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य है। दो लड़के अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा मिठाई का है। मूल निवासी कालपी के हैं।
जिला-धुलन्दशहर
गॉप-खुर्जा ओमप्रकाश जैन सुपुत्र पूरनमल जैन, खुर्जा (बुलन्दशहर)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में कुल दो सदस्य है।
शिक्षा हिन्दी है । मूल निवासी खेरी बरहन (आगरा) के हैं। विहारीलाल जैन सुपुत्र मोहनलाल जैन, खुर्जा (बुलन्दशहर)
इस परिवार में एक पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य है। एक लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी है । मूल निवासी खेरी बरहन (आगरा) के हैं।