________________
२२२
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
गाँव - हिरौदी (पटा)
नरेन्द्रकुमार जैन सुपुत्र सेवतीलाल जैन, हिरौंदी (एटा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। दो लड़की तथा एक लड़का अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं मिडिल पास हैं और दुकानदारी का कार्य करते हैं। सार्वजनिक कार्यकर्ता भी हैं। द्वारकाप्रसाद जैन सुपुत्र छत्तरलाल जैन, हिरौंदी (एटा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य । तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार हैं ।
पुत्तूलाल जैन सुपुत्र प्यारेलाल जैन, हिरौंदी ( एटा)
इस परिवार में नौ पुरुष वर्ग में तथा छत्री वर्ग में कुल पन्द्रह सदस्य हैं। चार लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
बॉकेलाल जैन सुपुत्र फुलजारीलाल जैन, हिरौंदी ( एटा)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं। तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है ।
मानिकचन्द जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, हिरौंदी ( एटा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा छत्री वर्ग में कुल नौं सदस्य हैं । दो लड़के तथा पाँच लड़की अनिवाहित हैं। शिक्षा हिन्दी तथा पेशा व्यापार है । रामश्री जैन धर्मपत्री नारायणदास जैन, हिरौदी (एंटा)
इस परिवार में केवल एक ही सदस्य हैं। विधवा हैं और मजदूरी करती हैं। श्रीनिवास जैन सुपुत्र लखपतराय जैन, हिरौदी (एटा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है । शिक्षा हिन्दी और पेशा व्यापार है।
जिला-कानपुर नगर-कानपुर
छक्कूलाल जैन सुपुत्र भगवानदास जैन, जैनसदन ११२ ३४८ स्वरूपनगर कानपुर (कानपुर) इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य
। छ लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार में शिक्षा दूसरी कक्षा से लेकर एम० ए० तक है। परिवार प्रमुख स्वयं इण्टर मीडिएट हैं और सर्विस करते हैं। मूल निवास भदाना (मैनपुरी) के हैं।