________________
औ पविती पुरवाल जैनं डायरेक्टरी सन्तकुमार जैन सुपुत्र रतनलाल जैन,'७४२ मथुरी महाल कानपुर (कानपुर) .. . ... इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में 'तथा छ स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं।
। तीन लड़के तथा पाँच लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी है। परिवार . . . . . प्रमुख सीमेन्ट को व्यापार करते हैं । मूल निवासी फिरोजाबाद के हैं। स्वरूपचन्द जैन सुपुत्र मंजूलाल जैन, चौराहा घाटमपुर कानपुर (कानपुर)
इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन खी वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। । तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित है। शिक्षा हिन्दी है और व्यापार ... 'मिष्ठान्न भण्डार का है। मूल निवासी फिरोजाबाद के हैं। हुकुमचन्द जैन सुपुत्र मंजूलाल जैन, चौराहा घाटमपुर कानपुर (कानपुर)
.इस परिवार में पाँच पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य .. हैं। चार लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख स्वयं हिन्दी ' पढ़े हैं और मिठाई का व्यापार है । मूल निवासी फिरोजाबाद के हैं।
जिला-गोंडा
गाँव-गोंडा मगनस्वरूप जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, टी० टी० ई० गोंडा एन० ई० रेलवें (गोंडा) , ' , । इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा चार स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। .... दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं। छठी-सातवीं कक्षा तक सब पढ़ रहे
है। परिवार प्रमुख स्वयं एफ० ए० पास है और रेलवे सर्विस में हैं। मूल निवासी कुरगवां (आगरा) के हैं। . . :
..::, . .... .. . . .
जिला-झाँसी
. He चन्द्रसेन जैन शास्त्री सुपुत्र किन्दरलाल जैन, पॉच न्यू बोधराज कम्पाउण्ड, झाँसी (झाँसी) .. . इस परिवार में पांच पुरुष वर्ग में तथा छ.स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं।
दो लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं। शिक्षित परिवार है । पाँचवीं कक्षा से लेकर एम० ए० तक की शिक्षा है। परिवार प्रमुख स्वयं शास्त्री और
काव्यच्यायतीर्थ है। सार्वजनिक कार्यकर्ता भी है और कपड़े का व्यापार '.. . करते हैं । मूल निवासी वाघई (राजमहल) एटी.के हैं।