________________
Å૪૮
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
है । तीन लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित है और विभिन्न कक्षाओं मे शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और गल्ले का व्यापार करते है ।
रतनलाल जैन सुपुत्र तिवारीलाल जैन, राजाकाताल (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग मे तथा छ स्त्री वर्ग में कुल दस सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं। और कपड़े का व्यव - साय करते है ।
विजयनन्दन जैन सुपुत्र अमृतलाल जैन, राजाकाताल (आगरा)
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा एक स्त्री वर्ग में है । तीन लड़के अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और करते हैं।
विजयकुमार जैन सुपुत्र नन्नूमल जैन, राजाकाताल (आगरा )
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं। एक लड़का अविवाहित है और प्राथमिक कक्षा में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और सिलाई का कार्य करते हैं।
साहूलाल जैन सुपुत्र गुलजारीलाल जैन, राजाकाताल (आगरा )
कुल पाँच सदस्य शिक्षा प्राप्त कर व्यापार व्यवसाय
इस परिवार में बारह पुरुष वर्ग में तथा पन्द्रह स्त्री वर्ग में कुल सत्ताईस सदस्य हैं। सात लड़के तथा नौ लड़की अविवाहित है और विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है। और व्यापार व्यवसाय करते है ।
श्रीनिवास जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, राजाकावाल (आगरा )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल आठ सदस्य हैं। दो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रही है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और व्यापार व्यवसाय करते है ।
श्रीलाल जैन सुपुत्र बाबूराम जैन, राजाकाताल (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल चार सदस्य हैं । एक लड़का तथा एक लड़की अविवाहित है और विभिन्न कक्षाओं शिक्षा प्राप्त कर रहे है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार करते हैं