________________
फूलचन्द
- श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
जैन सुपुत्र जमुनादास जैन, नईवस्ती फिरोजाबाद (आगरा)
इस परिवार मे पाँच पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल ग्यारह सदस्य हैं। दो लड़के तथा तीन लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं । मूल निवासी जिनावली (एटा) के हैं।
११२
फूलचन्द जैन सुपुत्र द्वारकाप्रसाद जैन, मुहल्ला दुली फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा पाँच स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य हैं । दो लड़के तथा चार लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं । बनारसीदास जैन सुपुत्र मेवाराम जैन, गंज फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं । एक लड़का तथा एक लड़की शिशु अवस्था में हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं ।
वनारसीदास जैन सुपुत्र अयोध्याप्रसाद जैन, गंज फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल पाँच सदस्य हैं । एक लड़का अविवाहित है और प्राथमिक कक्षा में पढ रहा है । परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है। मूल निवारी इसौली (एटा) के हैं। बनारसीदास जैन सुपुत्र मुंशीलाल जैन, जैन कटरा फिरोजाबाद (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा दो स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे हैं। परिवार प्रमुख स्वयं एच० एम० डी० तक शिक्षित हैं और डाक्टरी करते है। मूल निवासी बल्टीगढ़ (मैनपुरी) के हैं ।
बनारसीदास जैन सुपुत्र वोहरेलाल जैन, जैन कटरा फिरोजाबाद (आगरा)
इस परिवार में दो पुरुष वर्ग में तथा पाँच बी वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। दो लड़के प्राथमिक कक्षा में पढ़ रहे हैं और अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं । मूल निवासी रेंमजा (आगरा) के हैं ।
बनवारीलाल जैन सुपुत्र रेवतीलाल जैन, देवनगर फिरोजाबाद (आगरा)
इस परिवार में तीन पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल छ सदस्य हैं। दो लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा प्राप्त कर रहे है। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित हैं और सर्विस करते हैं । मूल निवासी रिजावली के हैं।
१५