________________
श्री पद्मावती पुरवाल जैन डायरेक्टरी
७७
एक लड़का तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित हैं और किराने का व्यापार करते हैं । मूल निवासी जारखी के है ।
1
छोटेलाल जैन सुपुत्र अद्धामल जैन, टूण्डला (आगरा)
इस परिवार में पाँच सदस्य पुरुष वर्ग में हैं। चार लड़के प्रारम्भिक कक्षाओं में पढ़ रहे हैं और अविवाहित हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और गल्ले का व्यवसाय करते है । मूल निवासी जहाजपुर (आगरा ) के है ।
जयकुमार जैन सुपुत्र चिरंजीलाल जैन, टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग में तथा छ स्त्री वर्ग में कुल तेरह सदस्य हैं। चार लड़के तथा दो लड़की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अविवाहित हैं । परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित हैं और पान की दुकान करते हैं। मूल निवासी कोरारा (मैनपुरी) के हैं ।
जयन्तिप्रसाद जैन सुपुत्र श्योप्रसाद जैन, टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में आठ पुरुष वर्ग मे तथा छ स्त्री वर्ग में कुल चौदह सदस्य हैं । पाँच लड़के तथा ढो लड़की अविवाहित है और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख साधारण शिक्षित है और सीमेण्ट का व्यापार करते है ।
जितेन्द्रप्रसाद जैन सुपुत्र श्योप्रसाद जैन, टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में छ पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल नौ सदस्य है । पाँच लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं और प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख सामान्य शिक्षित हैं और व्यापार व्यवसाय करते हैं । जिनेन्द्रप्रसाद जैन सुपुत्र श्योप्रसाद जैन, टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग कुल सात सदस्य है । तीन लड़के तथा दो लड़की अविवाहित हैं तथा प्राथमिक कक्षाओं में पढते हैं। परिवार प्रमुख एम० एस० सी० तक शिक्षित हैं और कपड़े का व्यापार करते हैं ।
जुगमन्दिरदास जैन सुपुत्र बद्रीप्रसाद जैन, टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में चार पुरुष वर्ग में तथा तीन स्त्री वर्ग में कुल सात सदस्य हैं। तीन लड़के तथा एक लड़की प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ते है और अविवाहित है । परिवार प्रमुख मैट्रिक तक शिक्षित है तथा दवाखाना का काम करते है। मूल निवासी अहारन के है ।
दरबारीलाल जैन सुपुत्र जिनेश्वरदास, जैन टूण्डला (आगरा )
इस परिवार में सात पुरुष वर्ग मे तथा दो स्त्री वर्ग मे कुल नौ सदस्य हैं। चार लड़के प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे हैं तथा अविवाहित हैं। परिवार