Book Title: Mahabharat Ki Namanukramanika Parichay Sahit
Author(s): Vasudevsharan Agarwal
Publisher: Vasudevsharan Agarwal

View full book text
Previous | Next

Page 20
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir अरुणा अर्जुन अरुणा-(१) एक अप्सरा, जो कश्यप-पत्नी प्राधाके गर्भसे अर्जुन-(१) ये नरस्वरूप हैं ( आदि० १।१)। इनको उत्पन्न हुई थी ( आदि० ६५ । ५० )। (२) धर्ममय विशाल वृक्षका तना कहा गया है ( आदि० 'अरुणा' नामवाली एक नदी, जो सरस्वती नदीमें १।११०)।ये पाण्डुके क्षेत्रज पुत्र हैं। इन्द्रके द्वारा मिली है ( वन० ८३ । १५)। कुन्तीके गर्भसे इनकी उत्पत्ति हुई है ( आदि० ६३ । अरुणासंगम-अरुणा और सरस्वतीके संगमका पवित्र ११६)। ये इन्द्रके अंशसे प्रकट हुए हैं ( आदि० ६७ । तीर्थ ( शल्य० ४३ । ३०-४३)। १११)। फाल्गुन मास तथा दोनों फाल्गुनीके संधिकालमें अरुन्धती ( अक्षमाला )-(१) महर्षि वसिष्ठकी। इनकी उत्पत्ति हुई, इसीसे इनका नाम 'फाल्गुन' हुआ पत्नी (आदि. १९८ । ६ तथा उद्योग०११७।११)। (आदि. १२२ । ३५ के बाद दाक्षिणात्य पाठ)। वसिष्ठजीके चरित्रपर संदेह करनेके कारण इनकी कान्तिमें __ आकाशवाणीद्वारा इनकी जन्मकालमें प्रशंसा (आदि० मलिनता (आदि. २३२ । २७-२९ )। ये ब्रह्माजीकी १२२ । ३८-४६ ) । इनके जन्मोत्सवपर समस्त सभामें विराजमान होती हैं (सभा० ११।१०)। देवताओं, गन्धर्वो, आदित्यों, रुद्रों, वसुओं, नागों तथा अरुन्धतीसहित वसिष्ठने उज्जानक सरोवरके तटपर तपस्या- ऋषियोंका शुभागमन और प्रमुख अप्सराओद्वारा नृत्य-गान द्वारा शान्ति प्राप्त की (वन० १३०।१७)। अरुन्धती- ( आदि० १२२ । ५०-७४ ) । शतशृङ्गनिवासी की तपस्या और पतिसेवाके प्रभावसे स्वाहा उनका रूप ऋषियोंद्वारा इनका नामकरण-संस्कार (आदि० १२३ । धारण न कर सकी (वन० २२५ । १४-१५)। सप्तर्षियोंने २० )। वसुदेवके पुरोहित काश्यपके द्वारा इनके केवल देवी अरुन्धतीको छोड़कर अन्य छः मुनिपत्नियोंको उपनयनादि-संस्कार । राजर्षि शुकसे इनके द्वारा धनुर्वेदका अपने यहासे निकाल दिया था (वन० २२६ । ८)। अध्ययन । (आदि० १२३।३१ के बाद दाक्षिणात्य पाठ)। शिवजी द्वारा इनके तपकी परीक्षा और इन्हें वरदान इनके द्वारा द्रौपदीके गर्भसे श्रुतकीर्तिका जन्म ( आदि. (शल्य० ४८ । ३८-५४)। वृषादर्भिसे प्रतिग्रहके दोष ९५ । ७५ ) । सुभद्राके गर्भसे अभिमन्युकी उत्पत्ति बताना (अनु० ९३ । ४५)। यातुधानीसे अपने नामका (आदि० ९५ । ७८)। कृपाचार्यसे इन ( पाण्डवों) का निर्वचन कहना ( अनु० ९३ । ९६)। मृणालकी चोरीके __ अध्ययन (आदि०१२९ ॥ २३)। अर्जुन आदिका द्रोणाचार्यकी विषयमें इनका शपथ खाना ( ९३ । १२७.१२८ )। शिष्यतामें अध्ययन ( आदि० १३१ । ४) । अर्जुनद्वारा अगस्त्यजीके कमलोंकी चोरी होनेपर शपथ खाना ( अनु० गुरुके अभीष्ट कार्यको सिद्ध करनेकी प्रतिज्ञा (आदि०१३१॥ ९४ । ३८)। इनके द्वारा धर्मके रहस्यका वर्णन ( अनु० ७) । आचार्यका अर्जुनको हृदयसे लगाकर उनके १३० । ३-११)। देवताओंद्वारा अरुन्धतीकी प्रशंसा तथा प्रति हार्दिक स्नेह प्रकट करना । इनकी अध्ययननिष्ठा ब्रह्माजीका उन्हें वर देना (अनु० १३० । १२-१३)। तथा सर्वाधिक योग्यता (आदि० १३१ । १३-१४)। इनसे अरुन्धतीवट-एक तीर्थ, इसके समीपवर्ती सामुद्रक तीर्थमें कर्णकी स्पर्धा ( आदि० १३१ । १२)। अर्जुन अनुपम स्नान और तीन रात ब्रह्मचर्यपालनपूर्वक उपवास करनेसे प्रतिभाशाली हैं--ऐसी द्रोणाचार्यकी धारणा (आदि० १३१ । अश्वमेध यज्ञका फल मिलता है (वन० ८४ । ४१)। १५)। ये अपनी गुरुभक्ति तथा अस्त्रोंके अभ्यासकी लगनके अरूपा-दक्षकन्या प्राधाकी एक पुत्री (आदि०६५।४६) कारण गुरुके विशेष प्रिय हुए ( आदि० १३१ । २०)। इनके द्वारा रात्रिमें धनुर्विद्याका अभ्यास ( आदि० १३१ । अर्क-(१) दिवके पुत्र अर्क, जो विवस्वान्के ही स्वरूप हैं २५)। इनको अद्वितीय धनुर्धर बनानेके लिये द्रोणाचार्यका ( आदि. १ । ४२ )। (२) एक प्राचीन राजा आश्वासन (आदि० १३३ । २७)। एकलव्यकी धनुर्विद्यासे (आदि. १। २३६ )। (३) एक दानवराज, जो इनकी चिन्ता और द्रोणसे इनका उलाहना (आदि० १३१ । राजर्षि ऋषिकरूपसे उत्पन्न हुआ था ( आदि. ४८-४९) । समस्त युद्ध-विद्याओंमें इनकी कुशलता ६७ । ३२-३३ )। (आदि. १३१ । ६३)।ये सर्वश्रेष्ठ अस्त्राभ्यासी और अर्कज-बलीह-कुलका एक राजा ( उद्योग० ७४ । १४ )। गुरुभक्त थे ( आदि. १३१ । ६४ )। द्रोणाचार्यद्वारा अर्कपर्ण-कश्यप-पत्नी 'मुनि'के गर्भसे उत्पन्न एक इनकी लक्ष्यवेधके विषयमें परीक्षा तथा इनके द्वारा देवगन्धर्व ( आदि० ६५।४३)। गीधके मस्तकका छेदन ( आदि० १३२ । १-९)। अर्घाभिहरणपर्व-सभापर्वके एक अवान्तर पर्वका नाम द्रोणाचार्यपर आक्रमण करनेवाले ग्राहका इनके द्वारा (अध्याय ३६ से ३९ तक)। वध ( आदि० १३२ । १७ ) । द्रोणाचार्यद्वारा अर्चिष्मत्-पितरोंका एक गण (शान्ति० २६९ । १५)। प्रसन्न होकर इनको 'ब्रहाशिर' नामक अस्त्रका दान अर्चिष्मती-महर्षि अङ्गिराकी चौथी पुत्री (वन० २१०।६)। ( आदि० १३२ । १८)। रङ्गभूमिमें इनके अद्भुत For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 ... 414