Book Title: Mahabharat Ki Namanukramanika Parichay Sahit Author(s): Vasudevsharan Agarwal Publisher: Vasudevsharan Agarwal View full book textPage 1
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir निवेदन इस नामानुक्रमणिकाको देखकर एक विद्वान्ने तो इसको 'महाभारतका कल्पवृक्ष' बतलाया था। इसमें यथासाध्य पूरे नाम देनेका प्रयत्न किया गया है। इसकी रचनामें सम्मान्य पं० श्रीरामनारायणदत्तजी शास्त्री, पं० रामाधारजी शास्त्री आदि महानुभावोंने बड़ा परिश्रम किया है। इसके लिये हम उनके कृतज्ञ हैं । इसकी भूमिका प्रसिद्ध दार्शनिक तथा साहित्यिक विद्वान् आदरणीय डा० श्रीवासुदेवशरणजी अग्रवाल एम्० ए, डी० लिट् महोदयने लिख देनेकी कृपा की है। अतः उनके भी हम हृदयसे कृतज्ञ हैं। महाभारतके अनुसन्धानकर्ता विद्वानोंको तथा कौन कथा किस प्रसङ्गमें कहाँ है, यह जाननेकी इच्छावालोंको इससे विशेष सुविधा होगी। महाभारतके प्रेमी पाठकगण इससे लाभ उठावें-यह निवेदन है। प्रकाशक . e % For Private And Personal Use OnlyPage Navigation
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 ... 414