________________
सुखी होने के दस रास्ते :
(1) व्यवहारिक बनो ।
(2) बहुत ही कम बोलो ।
( 3 ) सोचो, फिर कुछ बोलो । (4)पहले लिखो ! बाद में दो । (5) काम में सदैव व्यस्त रहो । (6)सबको सम्मान देकर बुलाओ ।
(7) अपनी गलतियों को तुरंत स्वीकारो ।
(8) सबकी राय लेकर ही निर्णय लो ।
(9) स्वहित अथवा परहित के लिए कभी, ना कहना भी सीखो।
(10) बिना जरुरत कभी खरीदी ना करो ।
दु:खी होने के दस रास्ते :
(1) बिना मांगे किसी को सलाह देना ।
(2) बिना कारण ही झूठ बोल देना ।
( 3 ) किसी का भी विश्वास न करना ।
(4) किसी के लिए कुछ भी न करना । (5) लेन-देन का ठीक से हिसाब न रखना ।
( 6 ) हमेशा स्वयं के लिए ही सोचना । (7) भूतकाल के सुखों को याद करना | (8) कोई भी काम समय से न करना । (9) स्वयं की बातों को ही सत्य बताना । (10) रोज देरी से सोना, देरी से उठना ।
SUPER STOCK
superstock.com