________________
N
केवलज्ञान प्रश्नोत्तरी 1. गौतम स्वामी को केवलज्ञान कैसे हुआ? रोते-रोते 2. अईमुत्ता मुनि को केवलज्ञान कैसे हुआ? इरियावहि प्रतिक्रमण करते-करते. 3. भरत महाराजा को केवलज्ञान कैसे हुआ? अनित्य भावना भाते-भाते 4. बाहुबलीजी को केवलज्ञान कैसे हुआ? भाई महाराज को वंदन करने जाते-जाते 5. नागकुमार को केवलज्ञान कैसे हुआ? पुष्प पूजा करते-करते 6. अरणिका पुत्र आचार्य को केवलज्ञान कैसे हुआ? नदी उतरते-उतरते 7. मासतुष मुनि को केवलज्ञान कैसे हुआ? मासतुष मासतुष रटते-रटते 8. इलायचीकुमार को केवलज्ञान कैसे हुआ? डोरी पर नाचते-नाचते 9. मृगावती को केवलज्ञान कैसे हुआ? क्षमापना करते-करते 10. मरुदेवी माता को केवलज्ञान कैसे हुआ? एकत्व भावना भाते-भाते 11. पृथ्वीचन्द्र को केवलज्ञान कैसे हुआ? सिंहासन पर बैठे-बैठे 12. गुणसागर को केवलज्ञान कैसे हुआ? चौरी में (लग्न मण्डप में) 13. पुष्पचूला साध्वीजी को केवलज्ञान कैसे हुआ? साधु भगवंत की वैयावच्च करते-करते 140 ढंढण मुनि को केवलज्ञान कैसे हुआ?
लड्डु का चूरा करते-करते
(162