Book Title: Jainism Course Part 01
Author(s): Maniprabhashreeji
Publisher: Adinath Rajendra Jain Shwetambara Pedhi

View full book text
Previous | Next

Page 231
________________ TURNING DREAMS IN TO REALITY .... JAINISM IS WORKING ON FOUR LEVELS... Physical Level न डॉक्टर, न महंगी दवाईयाँ, न अस्पताल, न जहरीली सुईयाँ सुन्दर और स्वस्थ शरीर के लिए अपनाईये कुछ जैनिज़म कोर्स के Tips Mental Level प्राप्त में असंतोष और अप्राप्त की लालसा ही मानव के समस्त दु:खों का कारण है। इन्ही दु:खों को दूर करने क जरीया है। Jainism Social Level जैनिज़म कोर्स पूर्ण करने पर प्राप्त प्रमाण-पत्र से आप समाज में गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकेंगे। Spiritual Level जैनिज़म कोर्स की शुभ किरणों से आप अपनी आत्मा के साथ-साथ दूसरी अनेक आत्माओं को भी प्रकाश क प्रशस्त मार्ग दिखाने में समर्थ बनेंगे। इसलिए विद्यार्थी बनने से ना डरो, ना भागो सिर्फ जागो ... जागो जैनो जागो जैनीज़म कोर्स की ओर भागो .... जैनिज़म कोर्स की परीक्षा एक परिचय *15 से 45 वर्ष के श्रावक-श्राविका इसमें भाग ले सकते है। * विद्यार्थी बनने के इच्छुक पुण्यशाली मुख्य कार्यालय से संपर्क कर अपने नजदीकि सेंटर में प्रवेश प्राप्त कर सकते * जैनिज़म कोर्स के विद्यार्थी बनने के लिए 51रु. जमा करवाकर प्रवेश फॉर्म एवं प्रथम वर्ष के कोर्स की 3 पुस्तकें प्राप्त करें। * सेमेस्टर सिस्टम के हिसाब से एक वर्ष में अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा जनवरी के प्रथम या द्वितीय रविवार एवं जुलाई के प्रथम या द्वितीय रविवार को होगी। * अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा के बाद नये विद्यार्थी को प्रवेश दिया जायेगा। * परीक्षा के समय पुस्तक के साथ संलग्न ओपनबुक उत्तर पुस्तिका को भरकर साथ लाए और मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिका के साथ संलग्न कर सेंटर में जमा करवाए। * कुल 100% मार्क्स में ओपन बुक एक्ज़ाम के 40% मार्क्स एवं मेन एक्ज़ाम के 60% मार्क्स रहेंगे। * कोर्स Joint करने वाले विद्यार्थी को प्रतिवर्ष प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जायेगा। इसकी विस्तृत जानकारी विद्यार्थी सिलेबस बुक से प्राप्त करें। प्रतिनिधि कैसे बने ? करण-करावण ने अनुमोदन सरिखा फल निपजाया ..... यदि आप विद्यार्थी बनकर स्वयं कोर्स न कर सके तो अपने AREA में जैनिज़म कोर्स का प्रचार कर जैनिज़म के विद्याथ बनाकर उनका प्रतिनिधित्व संभाले। प्रतिनिधि बनने के इच्छुक पुण्यशाली मुख्य कार्यालय से प्रतिनिधि केटलॉग प्राप्त कर प्रतिनिधि सारे कर्तव्य को समझ कर तद्नुसार विद्यार्थी बनावे एवं विद्यार्थी FORM&BOOK आदि प्रवेश सामग्री मुख्य कार्यालय से प्राप्त करें। हजारो AWARDS है इस आसमां के नीचे, जरा एक नजर इधर भी गौर कीजिए ..... जिस CENTER पर 50 STUDENTS परीक्षा देंगे उस प्रतिनिधि को SILVER MEDAL से, जिस CENTER पर10 STUDENTS परीक्षा देंगे उस प्रतिनिधि को GOLDEN MEDAL से, जिस CENTER पर 150 STUDENTS एवं अधिक परीक्ष देंगे। उस प्रतिनिधि को DIAMOND MEDAL से श्री विश्वतारक रत्नत्रयी विद्या राजितं द्वारा संचालित शिविरों में विशेष अतिथि के रु में बुलाकर इन MEDALS द्वारा विभूषित किया जायेगा..... । परीक्षा संबंधी समस्त जानकारी मुख्य कार्यालय : 022 65500387 से प्राप्त करें।

Loading...

Page Navigation
1 ... 229 230 231 232