________________
M
समिति आभारी है ही, इनके अलावा समिति के ही सदस्य डॉ० कमलचन्द सोगाणी, प्रोफेसर एवं अध्यक्ष-दर्शनशास्त्र विभाग, सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर भी पूर्व की भांति इस अङ्क को 'पुष्पदन्त विशेषांक, खण्ड-2' के रूप में प्रकाशित करने के लिए प्रेरणा देने एवं सम्पादनकार्य में सहयोग देने हेतु विशेष धन्यवादाह हैं । दो कपूर प्रेस, जयपुर के अधिकारी भी सुन्दर एवं कलापूर्ण मुद्रण के लिए धन्यवाद के पात्र हैं।..
एसबी-10, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, बापूनगर, जयपुर-302004
ग. गोपीचन्द पाटनी (संयोजक, जैनविद्या संस्थान समिति)