Book Title: Bhartiya Swatantrata Andolan Me Uttar Pradesh Jain Samaj Ka Yogdan
Author(s): Amit Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 110
________________ भाग लिया। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक में उल्लेख है कि रामपुर क्षेत्र के आसपास अनेक कर्मठ कार्यकर्ता आगे बढ़े, जिनमें हकीम हकीकुल मुहम्मद, ठाकुर अर्जुन सिंह, लाला हुलासचन्द्र जैन आदि प्रमुख थे। 26 श्री जैन ने अपने साथियों सहित सहारनपुर जनपद में स्वतंत्रता का बिगुल बजाया तथा जेल गये। तत्कालीन पत्र 'जैन मित्र' ने लिखा-'रामपुर के हुलासचन्द्र जैन व सहारनपुर के नाथूमल जैन पकड़े गये हैं। 127 हुलासचन्द्र जैन ने रामपुर के साथ ही देवबन्द तहसील में भी अपनी सेवायें दी। इस सन्दर्भ में प्रभाकर जी ने लिखा है-हुलासचन्द्र जैन (रामपुर) 1920 से ही कांग्रेस के काम में दिलचस्पी लेने लगे थे। 1930 में देवबन्द तहसील को जगाने में उन्होंने दिन-रात मेहनत की और जेल गये। कांग्रेस का काम उनके लिए हमेशा अपना काम रहा है। 28 इस प्रकार सहारनपुर में जैन समाज ने इस आन्दोलन में अपना सक्रिय योगदान दिया। बिजनौर जनपद में Office of The Superintendent Distt. Jail Bynor सविनय अवज्ञा आन्दोलन allet.30-3-74 Jail certificate के दौरान कुल जनसंख्या - Certified that B. Ratandal sjod. Huradal, 10 लाख थी, जिसमें केवल Carte Vouch, ajo Bijnore Rs. Bijnore Diste. Bijnore डेढ़ हजार जैन थे। was convicted us 9th Salt Act alle ou 4- 5-30 for one year R . and fine Rs 50of- andyante बिजनौर में कारावास जाने Twelve weeks Rii. He was admitted to this jail वाले लगभग 1 हजार थे, to serve out the said Sentince on 9-5-30 and subsequently was transferred to sirtt. जो अनुपात में 1 हजार में Jail Gonda on 31-5-3e. एक आता है, जबकि जैन Again the was convicted up 188 ll.c. to 21 ord. II of 1932 & 1782) of erl. Law Amend. Act alles सत्याग्रहियों की संख्या on 22-1-32 for Rsocy from inclfault one months S.l. ups 180 lbc and one year R.1.4220of fine लगभग 25 थी, जो in default 3 months R.1 us a ord it of 1932 And Act 1968 one up 17 (2) of the crl-daw amandment अनुपात में 1 हजार में year R.1 and Rs 2001- fime indefault 3 months R... Eon currently. He was admitted to seave out 16 आते हैं। इन आँकड़ों te suntince ou 22-1-32 and subseqpently was transferred to diett. Sail Bareilly vide से पता चलता है कि 1.4.P.N. S6171- 05-2.37 23-2-31 बिजनौर में जैन समाज ने इस आन्दोलन के दौरान R, बिनयी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बाबू रतनलाल जैन ने इस आंदोलन में बिजनौर जनपद का नेतृत्व किया। जैन मित्र के एक श्री रतनलाल जैन का जेल प्रमाण-पत्र 108 :: भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन में उत्तरप्रदेश जैन समाज का योगदान

Loading...

Page Navigation
1 ... 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232