________________
उत्पन्न हो गया। ब्रिटिश सरकार ने इस परिस्थिति से निपटने के लिए यह महसूस किया कि भारत को फिलहाल भविष्य में स्वशासी सरकार बनाने के पूरे अधिकार देने का निश्चित वायदा करना पड़ेगा। ___ब्रिटिश सरकार ने अपने युद्धकालीन मंत्रिमण्डल के एक सदस्य तथा तेज-तर्रार वकील सर स्टैफोर्ड क्रिप्स को अपने प्रस्तावों के साथ मार्च 1942 में भारत भेजा। क्रिप्स मिशन ने ब्रिटिश कूटनीति से ओत-प्रोत अपने प्रस्ताव भारतीयों के सामने रखे। इन प्रस्तावों में अनेक खामियों के साथ ही मुख्य कमी यह थी कि प्रांतों को भारतीय संघ में सम्मिलित होने या न होने की छूट दे दी गयी थी, जो भारत की एकता पर कुठाराघात था। अतः क्रिप्स मिशन विफल हो गया। इस विफलता के कारण भारत में सर्वत्र निराशा का वातावरण उत्पन्न हो गया। अब यह स्पष्ट हो गया कि ब्रिटिश सरकार से कोई भी आशा रखना व्यर्थ है। मार देश में उत्पन्न निराशा के माहौल के बीच 8 अगस्त, 1942 को बम्बई में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन बुलाया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 'भारत छोड़ो' आन्दोलन का अनुमोदन किया गया। इस प्रस्ताव के पास होते ही महात्मा गाँधी ने अपने भाषण में कहा-'मैं तुरन्त आजादी चाहता हूँ। आप सब लोगों को इसी क्षण से अपने को एक आजाद नागरिक समझना चाहिए और इस तरह कार्य करना चाहिए, जैसे आप आजाद हों।" गाँधी जी ने भारतवासियों को मंत्र दिया 'करो
काम भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान उमड़ा हुआ जनसैलाब
माना कि भारत छोड़ो आन्दोलन में जैन समाज का योगदान :: 12125