________________
यदि आपको स्वयं पर विश्वास है, तो आलोचनाओं की परवाह किए बिना अपना काम करते जाइए।
मकान को ढहाने वाला मजदूर होता है, और बनाने वाला कारीगर । मजदूर जुड़ी हुई ईंटों और पत्थरों को तोड़ कर गिरा रहा है। कारीगर ईंटों और पत्थरों को मिलाकर जोड़ रहा है, वह बना रहा है।
जीवन में विध्वंस, तोड़-फोड़ करने वाला मजदूर है, और उसे बनाने वाला, जोड़-तोड़ करके निर्माण करने वाला कारीगर है।
युवक ! तुम्हारे सामने आज न कोई मकसद है, न कोई मंजिल; इसीलिए तुम्हारा जोश ठंडा पड़ गया है।
ढील देकर बच्चे पतंग को ऊपर, ऊपर चढ़ाते जा रहे हैं। पतंग बाजी का आनन्द वही ले रहा है जिसके पास ढील देने के लिए भरपूर डोर है।
जीवन के पतंग को स्नेह की ढील दो, वह ऊपर उड़ता जाएगा। यदि जीवन की पतंग बाजी का आनन्द लेना है तो स्नेह की डोर इकट्ठी करो।
प्राण या प्रण? प्राण देकर प्रण की रक्षा, या प्रण देकर प्राण की रक्षा-? इस प्रश्न का उत्तर अभी वाणी से मत दो, समय आने पर कर्तव्य से देना ।
शहद की मक्खी दो काम करती है, मिठास भी देती है, और प्रकाश भी। वह विभिन्न रंग और विभिन्न जाति के फूलों से रस एकत्र कर के मधु के रूप में मिठास देती है।
92
अमर डायरी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org