Book Title: Tattvagyan Pathmala 1
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates ले आया दीपक चरणों में, रे ! अंतर आलोकित कर दो. प्रभु तेरे मेरे अन्तर' को, अविलंब निरन्तर से भर दो ॥ ॐ ह्रीं श्री सीमन्धरजिनेन्द्राय मोहांधकारविनाशनाय दीपम् निर्वपामीति स्वाहा। धूप धू-धू जलती दुःख की ज्वाला, प्रभु त्रस्त निखिल जगतीतल है, बेचेत पड़े सब देही हैं, चलता फिर राग प्रभंजन है । यह धूम घूमरी - खा-खाकर, उड़ रहा गगन की गलियों में, अज्ञानतमावृत चेतन ज्यो, चौरासी की रंग-रलियों में । संदेश धूप का तात्त्विक प्रभु, तुम हुये ऊर्ध्वगामी जग से, प्रगटे दशांगळे प्रभुवर तुम को, अंतः दशांग की सौरभ से ॥ ॐ ह्रीं श्री सीमन्धरजिनेन्द्राय प्रष्टकर्मदहनाय धूपम् निर्वपामीति स्वाहा। फल शुभ - अशुभ वृत्ति एकांत दुःख, अत्यंत मलिन संयोगी है, अज्ञान विधाता है इसका, निश्चित चैतन्य विरोधी है । कांटों सी पैदा हो जाती, चैतन्य - सदन के आंगन में, चंचल छाया की माया सी, घटती क्षण में बढ़ती क्षण में । तेरी फल-पूजा का फल प्रभु ! हो शांत शुभाशुभ ज्वालायें, मधुकल्पफलों सी जीवन में प्रभु ! शांति लतायें छा जायें ।। ॐ ह्रीं श्री सीमन्धरजिनेन्द्राय मोक्षफलप्राप्तयें फलम् निर्वपामीति स्वाहा । अर्घ निर्मल -जल-सा प्रभु निज स्वरूप, पहिचान उसी में लीन हुए, भव–ताप उतरने लगा तभी चंदन-सी उठी हिलोर हिये । अभिराम - भवन प्रभु अक्षत का, सब शक्ति-प्रसून लगे खिलने, क्षुत-तृषा अठारह दोष क्षीण. कैवल्य प्रदीप लगा जलने । मिट चली चपलता योगों की, कर्मों के ईंधन ध्वस्त हुए, फल हुआ प्रभो ! ऐसा मधुरिम, तुम धवल निरंजन स्वस्त हुए ।। ॐ ह्रीं श्री सीमन्धरजिनेन्द्राय अनर्घपदप्राप्तये अर्धम् निर्वपामीति स्वाहा । १. फर्क २. उत्तम क्षमादि दश धर्म । ५ Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69