Book Title: Tattvagyan Pathmala 1
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 7
________________ Version 001: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates अक्षत प्रभु ! अक्षतपुर के वासी हो, मैं भी तेरा विश्वासी क्षत-विक्षत में विश्वास नहीं, तेरे पद का प्रत्याशी अक्षत का अक्षत - संबल ले, लिया तुमने, अक्षत-विज्ञान दिया जग को, अक्षत-ब्रह्माण्ड किया तुमने । अक्षत अभिलाषी, अक्षत अतएव चरण लाया, अक्षत - साम्राज्य मैं केवल निर्वाण - शिला ॐ ह्रीं श्री सीमंधरजिनेन्द्राय अक्षयपदप्राप्तये प्रक्षतम् निर्वपामीति स्वाहा । के संगम-सा, धवलाक्षत मेरे मन भाया ।। पुष्प तुम सुरभित ज्ञान - सुमन हो प्रभु, नहिं राग-द्वेष दुर्गंध कहीं, सर्वांग सुकोमल चिन्मय तन, जग से कुछ भी सम्बन्ध नहीं । निज अंतर्वास सुवासित हो, शुन्यान्तर पर की माया से, चैतन्य-विपिन के चितरंजन, हो दूर जगत की छाया से । सुमनों से मन को राह मिली, प्रभु कल्पबेलि से यह लाया, इनको पा चहक उठा मन - खग, भर चोंच चरण में ले आया ।। ॐ ह्रीं श्री सीमंधरजिनेन्द्राय कामबाणविध्वंसनाय पुष्पम् निर्वपामीति स्वाहा । नैवेद्य आनन्द रसामृत के द्रह हो, नीरस जड़ता का दान नहीं, तुम मुक्त क्षुधा के वेदन से, षट्स का नाम-निशान नहीं । विध- विध व्यंजन के विग्रह से, प्रभु भूख न शांत हुई मेरी, आनंद सुधारस निर्भर तुम, प्रतएव शरण ली प्रभु तेरी । चिर- तृप्ति - प्रदायी व्यंजन से, हो दूर क्षुधा के अंजन ये, क्षुत्पीड़ा कैसे रह लेगी ? जब पाये नाथ निरंजन से ।। ॐ ह्रीं श्री सीमन्धरजिनेन्द्राय क्षुधारोगविनाशनाय नैवेद्यम् निर्वपामीति स्वाहा। दीप चिन्मय-विज्ञान–भवन अधिपति, तुम लोकालोक प्रकाशक हो, कैवल्य-किरण से ज्योतित प्रभु ! तुम महामोहतम नाशक हो । तुम हो प्रकाश के पुंज नाथ ! प्रावरणों की परछांह नहीं, प्रतिबिम्वित पूरी ज्ञेयावलि, पर चिन्मयता को ग्रांच नहीं ।। १ पूर्ण शुद्ध स्वभाव पर्याय । ४ Please inform us of any errors on rajesh@Atma Dharma.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69