Book Title: Swatantravachanamrutam
Author(s): Kanaksen Acharya, Suvidhisagar Maharaj
Publisher: Bharatkumar Indarchand Papdiwal

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ Au anJMRSA -wesomस्मात जागृता-momme से उपस्थित किया गया है कि लोक में अस्त्यात्मा चेतनो द्रष्टा, पृथ्व्यादेरनन्वयात् । पिशाचदर्शनादिभ्योऽनादि शुद्धः सनातनः ॥४।। अर्थ : जारमा चेतन, जन्टा, पक्षी आदि के शिला (पंचमहाभूतों से। हित), पिशाचादि (चार्वाक आदि अन्य) मतों में प्रकट किये गये। ( स्वरूप से भिन्न, अनादि, शुद्ध और सनातन है 1 विशेषार्थ : __ अनन्तरपूर्व कारिका में चार्वाक भतवादी ने अपने पक्ष को। र प्रस्तुत किया था । अब करुणाधारी आचार्यदेव आत्मा के स्वरूप को। समझाते हुए इस कारिका की रचना कर रहे हैं । आचार्यदेव समझाते हैं कि आत्मा चेतन, द्रष्टा, पृथ्वी आदि से भिन्न , पिशाचादि मतों में प्रकट किये गये स्वरूप से भिन्न, अनादि, शुद्ध और सनातन है । आत्मा में ज्ञान और दर्शन नामक गुण हैं । उन गुणों के कारण आत्मा स्वयं स्वभाव से ही चेतन है । है आत्मा में तीन लोक के समस्त पदार्थो को देखने की शक्ति है । इसलिए आत्मा द्रष्टा है । है चार्वाक मत में वर्णित पाँच महाभूतों से आत्मा के उत्पत्ति की ! । कल्पना अनुचित है, क्योंकि उपादान कारण के समान ही कार्य होता। है । पाँच महाभूतों में ईरण, द्रव, उष्णता आदि मूर्त धर्म पाये जाते है हैं । वे धर्म जीव में भी पाये जाने चाहिये परन्तु ऐसा है नहीं । अग्नि पर रखी हुई हण्डी में उड़द पकाया जा रहा है । । उससमय उस स्थान पर पाँ) भूतों की उपस्थिति है परन्तु वहाँ जीव । नहीं है । इससे भी सिद्ध होता है कि जीव की उत्पत्ति पाँच महाभूतों। से नहीं होती है । प्रत्येक द्रव्य नित्य होता है । न उनका उत्पाद होता है और न व्यय होता है । अतः आत्मा अनादि और सनातन है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84