Book Title: Swatantravachanamrutam
Author(s): Kanaksen Acharya, Suvidhisagar Maharaj
Publisher: Bharatkumar Indarchand Papdiwal

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ Presem-wesomeooo- मतानयजामृता-womesomeg २ जैनागम में रत्नत्रय की संज्ञा प्रदान की गयी है । रत्नत्रय के व्दारा आत्मा को आत्मस्वभाव की प्राप्ति होती है, उससे कर्मों का समूल विनाश हो जाता है । कारिका में अविनाभाव लक्षण इस शब्द का प्रयोग किया गया है । इसका अर्थ अभेदरूप से ऐसा करना चाहिये । सम्यग्दर्शन, ज्ञान और चारित्र यदि भिन्न-भिन्न हों तो उनसे मोक्ष नहीं होता। तीनों में पूर्णत्व की उपलब्धि ही स्वभाव की प्राप्ति है । जब कुछ प्राप्त होता है, तब कुछ छुटता भी है । स्वभाव की प्राप्ति के समय कर्मों की निवृत्ति हो जाती है । ___ यही बात ग्रन्थकर्ता ने अपनी कारिका में स्पष्ट की है ।। सति धर्मिणि तद्धर्माः, चिन्त्यन्ते विबुधैरिह ।। भोक्तभावे ततः कस्य, मोक्षः स्यादिति नास्तिकः ।।३।। अर्थ :प नास्तिक मतावलम्बी कहता है कि इस लोक में धर्मी का सद्भाव होने पर ही धर्म का विचार करते हैं, क्योंकि भोक्ता के अभाव! । में किसे मोक्ष हो सकता है ? अर्थात् किसी को भी नहीं । !विशेषार्थ : चार्याक मतावलम्बी को नास्तिक कहा जाता है, क्योंकि वे। है परलोक व जीवादि के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते हैं । वे जीव । १ को पंचमहाभूतों से निष्पन्न हुआ मानते हैं । उस मत के अनुसार, जिसप्रकार मादक पदार्थो से मदशक्ति उत्पन्न होती है, उसीप्रकार ! । पाँच भूतों से जीव की उत्पत्ति होती है । यदि उन भूतों का विनाश हो जाता है तो चैतन्य का भी नाश हो जाता है । न धर्मी का सम्दाव होने पर ही धर्म का विचार करना उचित है । जब आत्मा नामक धर्मी की सत्ता ही नहीं है, तब धर्म और। अधर्म, पुण्य और पाप आदि धर्मों का अभाव स्वयमेव ही सिद्ध हो । जाता है । इस कारिका में चार्वाक मत के शिष्य के व्दारा पूर्वपक्ष towomeson wesomeme-0000 mesonssomeosonam

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84