Book Title: Swatantravachanamrutam
Author(s): Kanaksen Acharya, Suvidhisagar Maharaj
Publisher: Bharatkumar Indarchand Papdiwal

View full book text
Previous | Next

Page 29
________________ Poornawar-wesomरनतरतामृतम-me-message पर्यायों की उत्पत्ति होती है, भूतकालीन पर्याों का व्यय होता है और स्वभाव में ध्रौव्यत्व बना रहता है । अतः आत्मा उत्पाद, व्यय और । धौव्य से संयुक्त हैं । अस्तिनास्ति स्वभावोऽसौ, धर्मः स्वपरसम्भवैः । गुणागुणस्वरूपश्च, स्वविभावगुणैर्भवेत् ।।११।। अर्थ :। वह आत्मा स्वभाव की अपेक्षा से अस्ति है, परभाव के कारण ! से नास्ति है । स्व-स्वरूप की अपेक्षा से गुणी है और विभाव की अपेक्षा से निर्गुणी है । विशेषार्थ : अन्य एकान्तवादी आत्मा को अस्तिरुप मानते हैं या नास्तिरूप मानते हैं । वे आत्मा को या तो गुणी मानते हैं या निर्गुणी मानते हैं हैं । उनकी ये मान्यतायें वस्तुतत्त्व से अतिशय असंगत हैं । उन्हें । । सम्यग्योध प्रदान करते हुए आचार्य महर्षि समझााते हैं कि - आत्मा है है स्व-स्वभाव की अपेक्षा से अस्तिस्यरूप है और परभाव के कारण से ! नास्तिस्वरूप है । है आत्मा में ज्ञानादि अनन्त गुण पाये जाते हैं । उन स्वाभाविक ! । गुर्गों की अपेक्षा से आत्मा गुणी है । आत्मा में किसी प्रकार का विभाव नहीं है । परद्रव्य के गुण आत्मा में नहीं रहते हैं । उन। । वैभाविक अथवा परद्रव्य के गुणों की अपेक्षा आत्मा निर्गुणी है ।। व्यपदेशादिभिर्भिन्नः, सुखादिभ्योऽपरस्तथा । प्रदेशैर्बन्धतो मूर्तिरमूर्तस्य तदन्यथा ॥१२।। अर्थ : नामादि के कारण आत्मा में व गुणों में भिन्नत्व है, क्षेत्र की अपेक्षा से आत्मा सुखादि से अभिन्न है। पुद्गलप्रदेशों से बद्ध होने के कारण आत्मा मूर्तिक है और स्वभाव से अमूर्तिक है । 904 नाम

Loading...

Page Navigation
1 ... 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84