________________
( ४५ ) ४. मिश्रकाय प्रकार का व्यक्तित्व :
मिश्रकाय प्रकार के व्यक्तित्व वाले लोगों में ऊपर वर्णित तीनों प्रकार के गुणों का मिश्रण पाया जाता है। क्रेत्सम र का यह मत है कि अधिकतर मानसिक रोगियों के शरीर की बनावट मिश्रकाय प्रकार की होती है । अतः इस प्रकार के व्यक्तित्व में सामान्यता की सम्भावना पायी जाती है।
शेल्डन ने व्यक्ति के शरीर की बनावट के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण किया है । ये निम्न हैं
१. गोलाकार (Endomorphic) २. आयताकार (Mesomorphic)
३. लम्बाकार (Ectomorphic) १. गोलाकारिता और व्यक्तित्व ( Endomorphic and
personality ) जिस शरीर की बनावट गोलाकार होती है, उसकी पाचन क्रिया बहुत अच्छी होती है और उसके समस्त व्यवहार में आराम पसन्दगी पायी जाती है। इससे प्रभावित व्यक्तित्व में अच्छे भोजन करने की रुचि की प्रधानता, गहरी नींद में सोने की इच्छा, मित्रता बढ़ाने की इच्छा, परिवार के प्रति अधिक लगाव दिखायी पड़ते हैं। शेल्डन ने इस तरह के व्यक्तित्व को विसे रोटोनिया (Viscerotonia) शब्दका प्रयोग किया है। २. आयताकारिता और व्यक्तित्व ( Metomorphic and personality )
शेल्डन ने आयताकार शरीरवाले व्यक्ति के व्यक्तित्व को सोमेटोटोनिया ( Somatotonia) शब्द का प्रयोग किया है। इससे प्रभावित १. .w. H. Sheldon, et al, The Varieties of Human
Physique. New York, Harper and Brothers, 1940 उद्धत व्यक्तित्वमनोविज्ञान--सीताराम जायसवाल, पृ० १६५.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org