Book Title: Sramana 1990 04
Author(s): Sagarmal Jain
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 56
________________ ( ५४ ) सूत्र में कर्म-बन्ध के पांच कारण माने गये हैं, जो अधिक प्रचलित हैं-- (i) मिथ्यादर्शन (ii) अविरति (iii) प्रमाद (iv) कषाय (v) योग। (i) मिथ्या दर्शन-जो वस्तु जैसी है, उसे उस रूप में न मानकर विपरीत रूप में मानना या ग्रहण करना मिथ्यात्व है। दूसरे शब्दों में सम्यग्दर्शन का उल्टा मिथ्यादर्शन है। भगवतीआराधना एवं सर्वार्थसिद्धि में भी जीवादि पदार्थों का श्रद्धान न करना मिथ्यादर्शन बताया गया है। (ii) अविरति-विरति का अभाव ही अविरति है। सर्वार्थसिद्धिकार ने विरति का स्वरूप बतलाते हुए कहा है कि हिंसा, असत्य, चोरी, अब्रह्मचर्य और परिग्रह ये पांच त्याज्य हैं; अतः हिंसा आदि पांच पापों को नहीं छोड़ना या अहिंसादि पांच व्रतों का पालन न करना अविरति है। सूत्रकृतांग की चौथी व पाँचवी गाथा में जीव को परिग्रह के दो रूप-सचेतन एवं अचेतन से सचेत किया गया है। मनुष्य, पशु-पक्षी आदि प्राणियों में आसक्ति रखना सचेतन परिग्रह व सोनाचाँदी, रुपया-पैसा में आसक्ति रखना अचेतन परिग्रह है। परिग्रह चूँकि कर्म बंध का मूल है इसलिए वह दुःख रूप है। (iii) प्रमाद-प्रमाद का अर्थ है आलस्य का होना, क्रोधादि कषायों के कारण अहिंसा आदि के आचरण में जीव की रुचि नहीं होती। वीरसेन ने क्रोध, मान, माया और लोभरूप-कषायों और हास्य आदि नौ उप-कषायों के तीव्र उदय होने को प्रमाद कहा है। (iv) कषाय-आत्मा के कलुष परिणाम जो कर्मों के बन्धन के कारण होते हैं, कषाय कहलाते हैं। १. तं-मिच्छतं जमसद्दहणं तच्चाण होइ अत्थाणं । भगवतीआराधना, गाथा५६ आचार्य शिवकोटि, (संम्पा० सखाराम दोषी, जीवराज जैन ग्रन्थमाला शोलापुर प्र० सं० सन् १९३५) २. सर्वार्थसिद्धि-७।१ . ३. धवला, वीरसेन, खं० २ भाग १ सूत्र ७ पृ० ७ (हिन्दी अनुवाद सहित अमरावती प्र० सं० १९:३९.५९) ४. सर्वार्थसिद्धि ६१४, पृ० ३२० Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118