Book Title: Sramana 1990 04
Author(s): Sagarmal Jain
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 109
________________ जैन जगत् श्री पंजाब जैन भातृसभा, बम्बई के पूर्व अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र जैन का निधन श्री पंजाब जैन भ्रातृसभा, खार-बम्बई के संस्थापकसदस्य तथा पूर्व अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्रज़ी जैन का दि० ८-५-९० को ७५ वर्ष की आयु में बम्बई में निधन हो गया। आपके परिवार में आपकी धर्मपत्नी, ५ पुत्र और ३ पुत्रियां हैं। __ श्री हरीश जी का जन्म सन् १९१५ में अफ्रीका के प्रमुख नगर नैरोबी में हुआ था। आपकी शिक्षा-दीक्षा लाहौर में हुई। अपनी अल्पायु में ही आपने अपने पूज्य पिता श्री जगन्नाथ जैनी के सहायक के रूप में विज्ञापन व्यवसाय में प्रवेश किया और सन् १९६४ में विश्वप्रसिद्ध विज्ञापन एजेन्सी जयसन्स एडवरटाइजिग की नींव डाली। आज न केवल भारत बल्कि विश्व के अनेक प्रमुख नगरों में इसकी शाखायें हैं । श्री हरीश जी प्रथम भारतीय थे जिन्होंने १९६७ में लन्दन में आयोजित वर्ल्ड एडवरटाइजिग कांग्रेस के एक सत्र की अध्यक्षता की। जन्म से स्थानकवासी होते हुए भी आप अन्य जैन तथा जैनेतर समुदायों एवं शिक्षण संस्थाओं से सक्रिय रूप से संबद्ध थे । सन् १९८१ मे १९८५ तक आप पंजाब जैन भ्रातृसभा के अध्यक्ष रहे। आपके प्रयत्न ही खार के एक प्रमुख उपमार्ग का नामकरण अहिंसा मार्ग रखा गया। पिछले महावीर जयन्ती के अवसर पर आपने एक जैन पत्रिका अनुकम्पा के प्रकाशन की घोषणा की थी। किन्तु पत्रिकाके प्रकाशन का Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118