Book Title: Sramana 1990 04
Author(s): Sagarmal Jain
Publisher: Parshvanath Vidhyashram Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 46
________________ आधुनिक मनोवैज्ञानिकों द्वारा शारीरिक संरचना के आधार पर किये गये मानव व्यक्तित्व के वर्गीकरण को हम निम्न प्रकार प्रस्तुत कर रहे हैं :क्रेत्समर के अनुसार मानव-व्यक्तित्व के चार प्रकार हैं' : ----- १. पुष्टकाय (Atheletic) २. कृशकाय (Asthenic) ३. तुंदिल (Pyknic) ४. मिश्रकाय (Dysplastic) १. पुष्टकाय प्रकार का व्यक्तित्व : पुष्टकाय प्रकार के व्यक्तित्व वाले मानव का शारीरिक गठन अच्छा होता है। उनमें साहस, निर्भयता एवं सफलता की आकांक्षा प्रधान होती है। इसके साथ ही साथ उनमें क्रियाशीलता अधिक पायी जाती है। ये समाज में आवश्यक समायोजन करने में सफल होते हैं और अपना स्थान भी बना लेते हैं। २. कृशकाय प्रकार का व्यक्तित्व : कृशकाय प्रकार का व्यक्तित्व वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से लम्बा और कृश होता है। वह दूसरों का आलोचक होता है । लेकिन दूसरों द्वारा उसकी आलोचना करने पर उसे बुरा लगता है। ३. तु दिल प्रकार का व्यक्तित्व : तुंदिल प्रकार के व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के शरीर में तोंद की प्रधानता होती है । इस प्रकार के व्यक्तित्व वाले मनुष्य मिलनसार एवं मैत्रीयुक्त होते हैं। ये आरामतलबी और बातचीत में बहुत आनन्द लेने वाले होते हैं। इस कारण तुंदिल प्रकार का व्यक्तित्व लोकप्रिय बन जाता है। १. Kretschmer, Physique and Character, New York Harccoust, Brance and Co. 1925 उद्धृत-व्यक्तित्वमनोविज्ञान -- सीताराम जायसवाल, पृ० १६४ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118