________________
अरिहंत के विषय में 'विशेषावश्यक भाष्य' में कहते हैं कि
"रागद्दोष कषाए य, इन्दियारणीय पंच वि परिसहे । उवसग्गे नामयंता, नमोरिहा तेरण बुच्चति ॥ "
राग-द्वेष और चारों कषायों, पाँचों इन्द्रियों तथा परीषों को झुकाने वाले अरिहंत कहलाते हैं । उनको नमस्कार हो ।
पू० कलिकालसर्वज्ञ श्री हेमचन्द्रसूरीश्वरजी महाराज ने भी अर्हन् के सम्बन्ध में 'योगशास्त्र' में कहा है कि
"सर्वज्ञो जितरागादि-दोषस्त्रैलोक्यपूजितः । यथास्थितार्थवादी च देवोऽर्हन् परमेश्वरः ॥ "
जो सर्वज्ञ हैं, जिन्होंने रागादि दोषों को जीता है, जो त्रैलोक्यपूजित हैं, जो पदार्थ जैसे हैं उनका वैसा ही यथार्थ विवेचन करते हैं, वे अर्हन् परमेश्वर कहलाते हैं ।
ऐसे अरिहंत परमात्मा मंगलरूप हैं
(१) विश्व में चार पदार्थ मंगलरूप में हैं । उनमें अरिहंत भगवन्तों का भी स्थान है ।
'अरिहंता मंगलं' - अरिहंत मंगलरूप हैं ।
श्री सिद्धचक्र-नवपदस्वरूपदर्शन - २०