________________
व्यापार का त्याग करना, मौन से वचन व्यापार का त्याग करना तथा ध्यान से अप्रशस्त मन व्यापार का त्याग करना 'कायोत्सर्ग तप' कहा गया है । 'उत्सर्ग अथवा व्युत्सर्ग इस नाम से भी यह अभ्यन्तर तप सम्बोधित होता है ।
यह द्रव्य और भाव दोनों भेद से दो प्रकार का है। द्रव्यकायोत्सर्ग और भावकायोत्सर्ग। उसमें द्रव्यकायोत्सर्ग के चार भेद हैं
(१) गणोत्सर्ग-गण यानी गच्छ का त्याग कर जिनकल्प आदि कल्प को स्वीकारना वह 'गणोत्सर्ग' कहा गया है।
(२) कायोत्सर्ग-पादोपगमन आदि अनशन व्रत स्वीकार कर, काया का त्याग करना वह 'कायोत्सर्ग' कहा गया है।
(३) उपधि उत्सर्ग-उस-उस कल्पविशेष की समाचारी के अनुसार वस्त्र और पात्र आदि उपधि का त्याग करना वह 'उपधि उत्सर्ग' कहा गया है ।
(४) अशुद्ध भक्तपानोत्सर्ग-अशुद्ध या अधिक (ऐसे) आहार-पानी का त्याग करना वह 'अशुद्ध भक्तपानोत्सर्ग' कहा गया है।
भावकायोत्सर्ग के तीन भेद हैं ।
श्रीसिद्धचक्र-नवपदस्वरूपदर्शन-२६२