Book Title: Sanskrit and Prakrit Manuscripts in Rajasthan ORI Part 02 C
Author(s): Jinvijay
Publisher: Rajasthan Oriental Research Institute Jodhpur

View full book text
Previous | Next

Page 315
________________ 54 1 ४ १ १ Rajasthan Oriental Research Institute, Jodhpur (B.O. Jaipur; Pt. H. N. Vidyābhūüşana Collection ) वाह वाहगदीना । नित्यमेव साष्टांगेन प्ररणमति सं० १२३३ । पौष सु० १५ (३) १ सेंव्रघ्नरालासितवष्टुगा सातवसासयाह २ स० १३१ फा० सु० ८ श्रीत्रिविक्रमसुत पीवडक योगेस्वर ३ कुमाकुरवंदन श्री गोकर्ण नित्यं प्रणमति । ऽ सित्रिधर साल्हाषे धराणीधर महिवडधरे नित्यं प्रणमति । स० १३१ पी सु० १५ ( मंदि [र] के बाहर के खंभे पर) ऽ स्वस्ति ॥ देवश्रीगोकर्णस्य दुःश्री राज्यपुत्रघाल्हणो तत्र नु दिन प्रणम्यति । संवत् १२४४ श्रावण प्रर्व्वं ॥ उक्त शिलालेख की नकल के साथ संग्रहकर्त्ता पुरोहित श्रीहरिनारायणजी की निम्न टिप्परगी भी है राजमहल के पास "बीसलपुर " ग्राम में एक पुरारणी चाल का पाषाणमय शिखरबंध मन्दिर है, जिसको बनावट और कारीगरी को देख चक्कर आता है । Jain Education International सभामण्डप में आठ खंभे ऐसे हैं जिनके जोड़ पाँच-पाँच हाथ लम्बे और (५1 ) = और पाँच-पाँच हाथ का लपैट है । इनमें पत्थर की कुराई अच्छी है । पुतलियां चार २ हरेक खम्भे में हैं । पुतलियों के नीचे चार २ मूरतें (एक के नीचे एक ) हैं । ये मूरतें जैनियों की-सी प्रतीत होती हैं । खम्भों के ऊपर लटकती हुई मल्लाकार चतुर्भुज मूर्तियाँ हैं । इन से ऊपर उसी खम्भ का एक ३ हाथ लम्बा टुकड़ा उस पर इन से कुछ छोटी ग्राठ मूर्तियाँ वैसी ही फिर हैं | निज मन्दिर के दरवाजे के ऊपर एक सिद्ध की मूरत है । इसी से प्रतीति होती है कि यह मन्दिर जैनियों का है ( था ) अब इस में इस समय एक बंडी सी जलेरी में एक बड़े से महादेवजी स्थापित हैं । और जहाँ मूर्तिस्थापन का स्थान है वहाँ किसी अन्य स्थान की बहुत पुराने समय की श्याम पत्थर में खुदी हुई एक चतुर्भुज शंख-चक्र-गदा-पद्म-वैजयन्ती - क्रीट-मुकुटकुण्डलधारी खड़ी हुई श्रीविष्णु की मूर्ति है । वैसी ही उस के समीप एक दूसरी मूर्ति है । हिंडोले कहीं-कहीं फूट गिरे हैं । अब महादेव वा विष्णु का कोई भी पूजन नहीं करता । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378