Book Title: Labdhisar
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 11
________________ लब्धिसार [ गाथा ६ अथानन्तर देशनालब्धिका स्वरूप कहते हैंछदवणक्पयत्योवदेसयरसूरिपहुदिलाहो जो । देसिदपदस्थधारणलाहो वा तदियलद्धी दु ॥६॥ अर्थ-छद्रव्य और नवपदार्थका उपदेश देनेवाले मार्गशादिका लापट गथवा उपदेशित पदार्थोंको धारण करनेका लाभ, यह तृतीयलब्धि है । विशेषार्थ-जीब, पुद्गल, धर्म, अधर्म, आकाश और काल इन छहद्रव्योंके और जीव, अजीव, प्रास्रव, बंध, संवर, निर्जरा, मोक्ष, पुण्य और पाप इन नौ पदार्थों के उपदेशका नाम 'देशना" है । उस देशनासे परिणत प्राचार्यादिकी उपलब्धिको और उपदिष्ट अर्थके ग्रहण, धारण तथा विचारणकी शक्ति के समागमको देशनालब्धि कहते हैं । गाथाके अन्त में 'दु' शब्द पाया है उसके द्वारा वेदनानुभव, जातिस्मरण, जिनबिम्बदर्शन, देवऋद्धि दर्शनादि कारणोंका ग्रहण होता है, क्योंकि इन कारणोंसे नैसर्गिक प्रथमोपशमसम्यक्त्व उत्पन्न होता है । जो प्रथमोपशमसम्यक्त्व धर्मोपदेशके बिना जिनबिम्बदर्शनादि कारणोंसे उत्पन्न होता है बह नैसर्गिकसम्यग्दर्शन है, क्योंकि जातिस्मरण और जिनबिम्बदर्शनके बिना नैसर्गिक प्रथमसम्यग्दर्शनका उत्पन्न होना असम्भव है । जिनबिम्बदर्शनसे निधत्ति और निकाचितरूप भी मिथ्यात्वादि कर्मकलापका क्षय देखा जाता है, जिससे जिनबिम्बदर्शन प्रथमोपशमसम्यक्त्वकी उत्पत्तिमें कारण होता है । जिनपूजा, वंदना और नमस्कारसे भी बहुत कर्मप्रदेशोंकी निर्जरा होती है । सामान्यरूपसे भवस्मरण (जातिस्मरण) के द्वारा सम्यक्त्वकी उत्पत्ति नहीं होती, किन्तु धर्मबुद्धिसे पूर्वभवमें किये गये मिथ्यानुष्ठानोंकी विफलताका दर्शन प्रथमो• पशमसम्यक्त्वके लिए कारण होता है । १. घ. पु. ६ पृ. २०४ । २. "बाह्मोपदेशादते प्रादुर्भवति तन्नैसर्गिकम्" [सर्वार्थसिद्धि १३ व राजवार्तिक १३१५] ३. जाइस्स जिरणबिंबदसणेहि विणा उप्पज्जमाणणइसग्गियपढमसम्मत्तस्स असंभावादो ( ध. पु. ६ पृ. ४३१) ४. ध. पु. ६ पृ. ४२७ । ५. घ. पु. १० पृ. २८६ । ६. घ. पु. ६ पृ. ४२२ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 ... 644