Book Title: Labdhisar
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ "J गाथा ४-५ ] लब्धिसार [ ५ ( क्षयोपशम, विशुद्धि, देशना व प्रायोग्य) चार लब्धियां होनेपर प्रथमोपशम सम्यक्त्वोत्पत्तिका नियम नहीं है, किन्तु करणलब्धि के प्रारम्भ होनेपर प्रथमोपशमसम्यक्त्व अवश्य उत्पन्न होगा । जिन जीवोंको प्रथमोपशम सम्यक्त्व होना है उनको तथा जिनको नहीं होना है उनको भी क्षयोपशमादि चारलब्धियां हो जाती हैं । अतः प्रथमो - पशमसम्यक्त्वकी उत्पत्ति और अनुत्पत्तिकी अपेक्षा श्रादिकी चारों लब्धियां साधारण ( सामान्य ) हैं । अब क्रमप्राप्त क्षयोपशमलब्धिका स्वरूप कहते हैंकम्ममलपडलसत्ती पडिसमयमांतगुणविहीणकमा | होदुगुदीरदि जदा तदा मोसमनदी दु ||४ अर्थ - प्रतिसमय क्रमसे अनन्तगुणी हीन होकर कर्ममलपटल शक्तिकी जब उदीरणा होती है तब क्षयोपशम लब्धि होती है । १. २. विशेषार्थ- पूर्वसंचित कर्मोंके मलरूप पटलके अर्थात् प्रशस्त (पाप) कर्मोके अनुभागस्पर्धक जिससमय विशुद्धि के द्वारा प्रतिसमय अनन्तगुणेहीन होते हुए उदीरणाको प्राप्त होते हैं उससमय, क्षयोपशमलब्धि होती है' । अब विशुद्धिल विधका स्वरूप कहते हैं श्रादिमद्धिभवो जो भावो जीवस्स सादपदी | सत्थाणं पयडीं बंधणजोगो विसुद्धलाद्धी सो ॥ ५ ॥ अर्थ - आदि ( प्रथम ) लब्धि होनेपर साताग्रादि प्रशस्त (पुण्य) प्रकृतियों के बन्धयोग्य जो जीवके परिणाम वह विशुद्धिलब्धि है । विशेषार्थ -- प्रतिसमय अनन्तगुणितहीन क्रमसे उदीरित अनुभागस्पर्धकोंसे उत्पन्न हुआ साताआदि शुभकर्मो के बन्धका निमित्तभूत और असाताश्रादि अशुभकर्मोक बन्धका विरोधी जो जीवका परिणाम, वह विशुद्धि है उसकी प्राप्तिका नाम विशुद्धिलब्धि है । ध. पु. ६ पृ. २०४ । घ. पु ६ पृ. २०४ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 644