________________
बड़ा सिर हमें बड़ी सोच रखने की प्रेरणा देता है। गणेश जी के बड़े कान हमें दूसरों की बातों को धैर्यपूर्वक सुनने की शिक्षा देते हैं। गणेश जी की बड़ी नाक इज़्ज़त बढ़ाने की सीख देती है। गणेश जी का बड़ा पेट हमें बातों को हज़म करने की नसीहत देता है। गणेश जी के हाथ में रखा लड्डू इस बात की प्रेरणा देता है कि अच्छा खाओ, अच्छा जिओ । लड्डू कहता है : कठिनाइयाँ हैं तो क्या हुआ, लड्डू की तरह जीवन में मिठास लाओ और आगे बढ़ो । कार्य को इस तरह करो कि असफलता असंभव हो जाए ।
विद्यार्थी हो और टॉप टेन में आने का सपना है, तो पहले साल, पहले दिन से ही मेहनत करना शुरू कर दो। अगर हमारे सपने छोटे होंगे, अगर हमारे लक्ष्य छोटे होंगे, तो फर्स्टक्लास, सैकण्ड क्लास आओगे। आजकल पूछता कौन है फर्स्ट क्लास और सैकण्ड क्लास वालों को। कोई अगर बी. कॉम है, बी. ए. पास है तो रुक मत जाना। क्योंकि रुकने का नाम जिंदगी नहीं है, समय आगे बढ़ रहा है । कहीं हम ठहर तो नहीं गए हैं। एम.बी.ए. करो, सी.ए. करो, कम्प्यूटर कोर्स करो । नये-नये कोर्स कीजिए, नये कीर्तिमान स्थापित कीजिए । आगे से आगे बढ़ते जाइए। बिटियाओ, बहनो! शादी भी कर ली है तो घर में केवल फुल्के, रोटी, पापड़ मत सेंको, क्योंकि ये काम तो घर में कोई बाई भी कर सकती है । आप एम.ए. पास हैं, एम.बी.ए. पास हैं तो इस नाते कुछ और भी करो, देखो वक़्त आपको पुकार रहा है। भारत अपने नवनिर्माण के लिए आप सबको निमंत्रण दे रहा है। वक़्त कह रहा है आने वाला कल प्रगति का कल है । निठल्ले मत रहो । जब लोहे का काम करके कोई व्यक्ति टाटा बन सकता है और जूतों का काम करके कोई व्यक्ति बाटा बन सकता है तो हम अपनी जिंदगी में कुछ भी क्यों नहीं हो सकते हैं? बस, भीतर में केवल ज़ज़्बा चाहिए, भीतर में इच्छा-शक्ति चाहिए । आग तुम्हारे भीतर है, बस उस ज्योति कलश को जगाने की ज़रूरत है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक रास्ता अवश्य है, वह कौन-सा है उसे ढूँढें, देखें, और मंज़िल पाएँ । विश्वास रखिए : सुई के छेद से भी स्वर्ग को देखा जा सकता है ।
बस, अपनी ओर से इतना ही अनुरोध है ।
48 |
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org