________________
मैनेजमेंट लाइफ मैनेजमेंट का हिस्सा है। बिजनेस में सुपर बनो, पर लाइफ मैनेजमेंट में भी उतने ही जागरूक और सफल बनो। भले ही दूसरे लोग कपड़े
और पहनावे से सभ्य कहलाते हों, पर आप अपने आचरण और चरित्र से स्वयं को सभ्य बनाएँ। अच्छा लक्ष्य रखें, अच्छा व्यवहार करें, अच्छी और मीठी भाषा का इस्तेमाल करें। विश्वास रखें, ईश्वर सदा उनके साथ रहता है जो जीवन का सहीसार्थक उपयोग करते हैं । सुख और समृद्धि की रोशनी सबके लिए है, बस ज़रूरत है अपनी प्रतिभा की खिड़की खोलने की।
लोग अपने दुखों के गीत गाते हैं, होली हो या दिवाली, सदा मातम मनाते हैं। मगर दुनिया उन्हीं की रागिनी पर झूमती है,
जो जलती चिता पर बैठकर वीणा बजाते हैं। भले ही प्रिंसिपल हमें इस्तीफे के लिए मज़बूर क्यों न करे, पर उस युवा लेक्चरार की तरह हम खुद पर आत्मविश्वास रखें। जिसके पास प्रतिभा है, काबिलियत है, वह देश में रहे या विदेश में, सर्वत्र सम्मानित होगा। वह धनवान भी होगा और महान भी। आओ, अपने टेलेंट के प्रति गंभीर बनो। नया टारगेट बनाओ। आने वाला कल तुम्हारा होगा।
| 69
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org