Book Title: Haribhadrasuri ka Samaya Nirnay
Author(s): Jinvijay
Publisher: Parshwanath Shodhpith Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ ( ५ ) 1 है कि वर्तमान में जितने ग्रन्थ जैन साहित्य में हरिभद्र के नाम से प्रचलित और प्रसिद्ध हैं, उतने अन्य किसी के नाम से नहीं ' । यही एक बात उनके अपरिमित ग्रन्थकर्तृत्व की पुष्टि में स्पष्ट प्रमाण-स्वरूप है । वर्तमान में उपलब्ध होने वाले उनके ग्रन्थों में से विशेष प्रसिद्ध, प्रतिष्ठित और प्रौढ़ ग्रन्थों के नाम इस प्रकार हैं - १. अनेकान्तवादप्रवेश | २. अनेकान्तजयपताका स्वोपज्ञवृत्ति सहित । ३. अनुयोगद्वारसूत्रवृत्ति । ४. अष्टकप्रकरण । ५. आवश्यक सूत्र बृहद्वृत्ति । ६. उपदेशपदप्रकरण | ७. दशवेकालिकसूत्रवृत्ति । ८. दिङ्नागकृत न्यायप्रवेशसूत्रवृत्ति । ९. धर्मबिन्दुप्रकरण । १०. धर्म संग्रहणी प्रकरण । ११. नन्दीसूत्र लघुवृत्ति । १२. पंचाशकप्रकरण | १३. पञ्चवस्तुप्रकरण टीका । १४. पञ्चसूत्रप्रकरण टीका । १५. प्रज्ञापनासूत्र प्रदेशव्याख्या । १६. योगदृष्टिसमुच्चय । १७. योगबिन्दु | १८. ललितविस्तरा नामक चैत्यवन्दनसूत्रवृत्ति । १९. लोकतत्त्वनिर्णय | २०. विंशतिका प्रकरण । २१. षड्दर्शनसमुच्चय । २२. शास्त्रवार्तासमुच्चय, स्वकृतव्याख्यासहित । १. हरिभद्रसूरि के उपलब्ध सभी ग्रन्थों के नामसंग्रहके लिये द्रष्टव्य, जैन ग्रन्थावली, पृ. ९८-१०३, तथा उन्हीं द्वारा लिखित हरिभद्रसूरिचरित्र, पृ. २०-३० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80