Book Title: Haribhadrasuri ka Samaya Nirnay
Author(s): Jinvijay
Publisher: Parshwanath Shodhpith Varanasi

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ ( १७ ) (१६) विषं विनिर्धूय कुवासनामयं व्यचीचरद् यः कृपया मदाशये । अचिन्त्यवीर्येण सुवासनासुधां नमोऽस्तु तस्मै हरिभद्रसूरये ॥ (१७) अनागतं परिज्ञाय चैत्यवन्दनसंश्रया । - मदर्थेव कृता येन वृत्तिर्ललितविस्तरा ॥ इन पद्यों का भावार्थ इस प्रकार है- 7 (१५) आचार्य हरिभद्र मेरे धर्मबोधकर-धर्म का बोध ( उप, देश) करने वाले - गुरु हैं । इस कथा के प्रथम प्रस्ताव में मैंने इन्हीं धर्मबोधक गुरु का निवेदन किया है । (१६) जिसने कृपा करके अपनी अचिन्त्य शक्ति के प्रभाव से मेरे हृदय में से कुवासना - दुर्विचार रूप विष को निकाल कर सुवासनासद्विचार स्वरूप सुधा (अमृत) का सिंचन किया है, उस आचार्य हरिभद्र को नमस्कार हो । (१७) उन्होंने (हरिभद्रसूरि ने ) अनागत याने भविष्य में होनेवाले मुझको जानकर मानों मेरे लिये ही चैत्यवन्दनसूत्र का आश्रय लेकर ललितविस्तरा नामक वृत्ति बनाई है । 1 इस अवतरण से ज्ञात होता है कि सिद्धर्षि हरिभद्र को एक प्रकार से अपना गुरु मानते हैं । वे उन्हीं से अपने को धर्मप्राप्ति हुई कहते हैं और ललितविस्तरावृत्ति नामक ग्रन्थ, जो हरिभद्र के ग्रन्थों में से एक प्रसिद्ध ग्रन्थ है उसे, अपने ही लिये बनाया गया - बतलाते हैं । इस प्रकार इस प्रशस्तिगत कथन के प्रथम दर्शन से तो हरिभद्र और सिद्धर्षि के बीच में गुरु-शिष्यभाव का होना स्थापित होता है और जब ऐसा गुरु-शिष्य भाव का सम्बन्ध उनमें रहा तो फिर वे प्रत्यक्ष 1 अपने मुख से अपनी प्रशंसा करने वाले बहिर्मुख आत्मा नहीं थे । वे बड़े नम्र, लघुताप्रिय और अध्यात्मस्वरूप में लीन रहने वाले सन्त पुरुष थे । वे अपने लिये 'सिद्धान्तनिधि' 'महाभाग' और 'गणधर स्तुत्य' जैसे मानभरे हुए विशेषणों का प्रयोग कभी नहीं कर सकते । १. उपमितिभवप्रपञ्चकथा, (बिब्लिओथिका इण्डिका. ) पृ. १२४० । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80