Book Title: Dandak Prakaran Sarth Laghu Sangrahani Sarth
Author(s): Gajsarmuni, Haribhadrasuri, Amityashsuri, Surendra C Shah
Publisher: Adinath Jain Shwetambar Sangh
View full book text
________________ 14. भंडारी भबुतमल उमेदमल लब्धिसूरि जैन विद्यालय सेन्ट्रल बोर्ड की मान्यता प्राप्त अंग्रेजी मिडियम व्यवहारिक शिक्षण / 15. श्री आदिनाथ जैन सेवा मंडल धार्मिक कार्यक्रमो में सेवा द्वारा सहयोग / 16. श्री स्थूलभद्रसूरीश्वरजी जैन साधर्मिक सेवा केन्द्र साधर्मिक बन्धुओंको कम दाम पर राशन आदि सामग्री वितरण / 17. श्री आदिनाथ जैन तत्व प्रशिक्षण केन्द्र अध्यापक तैयार करनेवाली सस्था / 18.. श्री सी .बी .भंडारी जैन हाईस्कूल एवं जुनियर कॉलेज ____ सेन्ट्रल बोर्ड मान्यता प्राप्त अंग्रेजी मिडियम व्यवहारिक शिक्षण / श्री आदिनाथ जैन श्वे. संघ के अन्तर्गत चल रही भारत . भर में प्रथम स्थान प्राप्त श्री विजय लब्धि सूरि जैन धार्मिक पाठशाला के विशिष्ट आयोजन * हर सुदी 1 को प्रातः 6330 से 800 बजे तक स्तोत्र पाठ द्वारा मांगलिक / * हर वदि 1 को प्रातः 6-00 से 8-00 बजे तक पद्मावती पुण्य प्रकाश स्तवन आराधना * हर रविवार को प्रातः६-३० से 8:30 बजे.तक मधुरवाजित्रों व समुधर राग-रागिणी पूर्वक स्नात्र महोत्सव द्वारा प्रभु भक्ति / / * हर महिने की सुदी 5,8,14 वदी 8,14 को सायं प्रतिक्रमण अनुष्ठान / * हर चतुर्दशी को प्रातः७०० से 800 बजे तक राई प्रतिक्रमण / * हर चतुर्दशी को प्रातः 900 से 1030 तक स्व-द्रव्य से अष्टप्रकारी पूजा एवं अंगरचना (प्रेक्टिकल रूप में) ज्ञान पंचम, चौमासी, चतुर्दशी, मौन एकादशी एवं पर्युषण विशेष पर्व दिनों में विशेष आराधना प्रातः 5-30 बजे राईअ प्रतिक्रमण, प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक विशेष ठाठपूर्वक स्नात्र, 9:00 बजे व्याख्यान श्रवण, दोपहरमें देव-वन्दनादि, शाम को प्रतिक्रमण एवं भक्ति भावना / * प्रति शनिवार को सायं 7-00 से 8-15 तक जनरल ज्ञान हेतू विशेष क्लास * पर्वाधिराज श्री पर्युषण महापर्व व भगवान महावीर जन्म कल्याणक रथयात्रा एवं पू. गुरूभगवंतों के प्रवेश आदि प्रसंगों में स्वागत जुलूस आदि में झंडी लेकर कतार बद्ध चलते हए पाठशाला के अभ्यासक गण द्वारा रथयात्रा व शासन शोभा में अभिवृद्धि / * * *